टीनू आनंद ने कैसे दिया बॉलीवुड को ‘शंहशाह’, अमिताभ बच्चन की 1 फोटो बनी तुरुप का पत्ता, रोचक है किस्सा

मुंबई. बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सबसे बड़ा सितारा माने जाते हैं. उन्हें मिलेनियम स्टार से लेकर शंहशाह तक कहा जाता है. मनोरंजन की दुनिया में लंबे समय से काम कर रहे बिग बी आज भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं. सभी जानते हैं कि अमिताभ ने फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ (Saat Hindustani) से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्ममेकर टीनू आनंद के कारण उन्हें यह फिल्म मिल सकी थी. यदि ऐसा नहीं होता तो शायद फिल्मी जगत को यह महान सितारा नहीं मिल पाता. आइए, रोचक किस्सा बताते हैं…
फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ ख्वाजा अहमद अब्बास ने बनाई थी. साल 1969 में आई यह फिल्म अमिताभ बच्चन के लिए बेहद खास थी क्योंकि इसी के जरिए वे फिल्मी दुनिया में दाखिल हुए थे. फिल्म में मधु, उत्पल दत्त, इरशाद अली, अनवर अली, जलाल आगा, एके हंगल, दीना पाठक आदि मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में अमिताभ की एंट्री सिर्फ एक फोटो के जरिए हुई थी.

(pc:amitabh bachchan/twitter)
टीनू आनंद को मिला था प्रस्ताव
बॉलीवुड में टीनू आनंद एक जाना पहचाना नाम हैं. वे बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही बड़े फिल्ममेकर हैं और लंबे समय से फिल्मी दुनिया में शामिल हैं. अमिताभ की पहली फिल्म और टीनू आनंत के बीच एक खास कनेक्शन है. दरअसल, ख्वाजा अहमद अब्बास से टीनू के परिवार के खास रिश्ते हैं. ऐसे में जब ‘सात हिंदुस्तानी’ बन रही थी तो अब्बास चाहते थे कि टीनू भी फिल्म का हिस्सा बनें लेकिन वे उस समय सत्यजीत रे के पास फिल्म मेकिंग के गुर सीखने जा रहे थे.
अमिताभ के पीछे बैठी थीं रेखा, एक्साइटेड हुई स्कूल स्टूडेंट, पलटी किस्मत, 5 साल बाद ली ‘सिलसिला’ एक्ट्रेस की जगह

(twitter@FilmHistoryPic )
1 फोटो से बन गई बात
ख्वाजा अहमद अब्बास बहुत जल्दी नाराज हो जाया करते थे. ऐसे में उनसे सीधे बात करते में अक्सर लोग घबराते थे. जब अमिताभ को पता चला कि ‘सात हिंदुस्तानी’ की कास्टिंग चल रही है तो टीनू को अमिताभ का 1 फोटो अब्बास तक पहुंचाने के लिए कहा गया. टीनू ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने सिर्फ अब्बास साहब को अमिताभ का फोटो दिया था कि आप एक बार देख लो आपको सही लगे तो उसे बुला लीजिए.’ बस, इसके बाद अब्बास की मुलाकात अमिताभ से हुई और उन्होंने ‘सात हिंदुस्तानी’ के लिए उन्हें चुन लिया.
बता दें कि टीनू साल 1988 में फिल्म ‘शंहशाह’ (Shahenshah) लेकर आए थे. फिल्म में उन्होंने अमिताभ को लीड रोल में लिया था. इस फिल्म के बाद से अमिताभ को इंडस्ट्री का ‘शंहशाह’ कहा जाने लगा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 06:30 IST