टीम इंडिया के काम आएगी सीमा हैदर की दुआ! भारत को वर्ल्ड कप जिताने लिए रखा व्रत
World Cup Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup Final 2023) का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है. पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा गया कि सीमा ने वर्ल्ड कप में भारत की जीत की कामना कर रही है. इतना ही नहीं, उन्होंने भारत की जीत के लिए व्रत भी रखा है. मालूम हो कि 2023 वर्ल्ड कप में भारत अपने सभी 10 मैचों को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है.
सीमा हैदर का वीडियो सामने आया है. इसमें सीमा को पूजा करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. उन्होंने वीडियो में कहा कि, ‘आज उसका उपवास है. उसकी दुआ खाली नहीं जाएगी.’ सीमा हैदर ने आगे कहा कि, वह सभी देवी-देवताओं की पूजा करती है ताकि भारत का परचम पूरी दुनिया में लहराए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही है. भारत को शीर्ष क्रम आउट होकर पवेलियन वापस लौट चुके हैं. पूरी दुनिया का इस मैच पर नजर है.
सीमा हैदर जब से पाकिस्तान से भारत आई है तब से चर्चा में बनी हुई है. सचिन-सीमा के प्यार ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. सीमा के डांसिग वीडियो हो या दोनों का रोमांस सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता बटोरती है.
.
Tags: Cricket, Icc world cup, Seema Haider
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 18:15 IST