टीम इंडिया के टॉप-3 कौन… टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले क्रिकेटर ने चुनी टीम, कहा- विराट पर सवाल नहीं…

नई दिल्ली. भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक बार फिर अपनी टीम चुनी है. यह एक महीने के भीतर दूसरा मौका है, जब उन्होंने भारतीय टीम चुनी है. लेकिन इस बार की टीम और पिछली टीम में थोड़ा अंतर है. इरफान पठान ने इस बार अपनी टीम के सिर्फ टॉप-3 का चुनाव किया है. बाकी के लिए क्रिकेटफैंस से राय मांगी है.
इरफान पठान ने 2007 में हुई पहली टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इरफान पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे. भारत ने 2007 के बाद कभी भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है.
IPL 2024: सुनील नरेन ने फैंस को दिया बड़ा झटका, कहा- अब टीम के लिए दरवाजे बंद…
इरफान पठान ने मंगलवार को ट्वीट कर अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुनी. उन्होंने लिखा, वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है. भारतीय टीम के लिए मेरे टॉप-3 ये हैं. 1- रोहित शर्मा, जो मेरी टीम के कप्तान भी हैं. 2-यशस्वी जायसवाल. अगर वे अपना 100 फीसदी परफॉरमेंस नहीं देते तो भी क्योंकि जब वे टीम इंडिया के लिए खेलते हैं तो आईपीएल से ज्यादा अच्छा खेलते हैं.
इरफान पठान टॉप-3 में तीसरे नंबर पर विराट कोहली को रखते हैं. वे अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘टीम में विराट कोहली की जगह या स्ट्राइक रेट को लेकर किसी तरह की बहस की जरूरत नहीं है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट का स्ट्राइक रेट क्रिस गेल से भी बेहतर है. आईपीएल 2024 में वे 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.’
इरफान पठान ने टीम के बाकी सदस्यों के नाम नहीं बताए हैं. लेकिन बता दें कि भारतीय टीम में सबसे अधिक चर्चा विकेटकीपर को लेकर है और इरफान पठान साफ कर चुके हैं कि दिनेश कार्तिक उनकी पसंद नहीं हैं. पठान का कहना है कि दिनेश कार्तिक को टीम में चुनना पीछे मुड़कर देखने जैसा होगा, जिसकी जरूरत नहीं है. भारतीय चयनकर्ताओं को युवा विकेटकीपर ही चुनना चाहिए.
.
Tags: IPL 2024, Irfan pathan, T20 World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 14:30 IST