Health
गर्मी में ये खास जूस लोगों को आ रहा काफी पसंद, सेहत के लिए नहीं है वरदान से कम

03
सबसे पहले इस पंचशेक जूस को बनाने के लिए दूध में काली मिर्च, केसर और अन्य आइटम को पीसकर मिलाएं उसके बाद एक बड़ा गिलास लें और उसमें केला, गरी, छुआरा, कीवी के साथ अन्य आइटमों को मिलाएं. इसके बाद एक बडी मिक्सी मशीन में सबको अच्छे से मिला लें. बस इसके बाद पंचशेक जूस बनकर तैयार हो जाता है.