टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद शिखर धवन का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट
हाइलाइट्स
शिखर धवन वनडे टीम से हुए बाहर.
श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिला मौका.
इस साल 22 मैचों में 688 रन बनाए थे.
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. चौंकाने वाली बात यह रही कि भारतीय टीम के स्टार बैटर शिखर धवन को वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया. शिखर ने हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. वनडे टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रेरक पोस्ट किया है.
शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बात जीत हार की नहीं होती. दिल की होती है. काम करो और बाकी भगवान पर छोड़ दो.’
IND vs SL: भारत दौरे पर कैसे आ रहा श्रीलंका का प्रतिबंधित क्रिकेटर? बोर्ड लगा चुका है 1 साल का बैन
Cameron Green on Border-Gavaskar Trophy: भारत दौरे को क्यों मिस नहीं करना चाहता कंगारू ऑलराउंडर? जानिए वजह
बांग्लादेश के खिलाफ शिखर धवन पहले वनडे में 7, दूसरे में 8 और तीसरे में 3 रन बना सके थे. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली थी. धवन टी20 और टेस्ट टीम से पहले ही बाहर हो चुके हैं. इस सीरीज में नहीं चुने जाने के बाद उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर भी फुल स्टॉप लगता हुआ दिखाई दे रहा है.
बता दें कि शिखर धवन इस साल भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2022 में 22 मैचों में 688 रन बनाए हैं. इतने बेहतर प्रदर्शन के बावजूद शिखर धवन को वनडे टीम से बाहर रखा गया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शिखर धवन आगामी सीरीज में चुने जाते हैं या नहीं?
पूर्व दिग्गज ने किशन को लेकर कही बड़ी बात ,बोले-‘इस तरह प्रदर्शन करे तो 300…
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs SL, Shikhar dhawan, Team india
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 07:06 IST