टी स्टॉल पर चाय बनाने लगे CM भजनलाल शर्मा, देखकर दंग हो गए लोग, तस्वीरें वायरल, जानें कितना किया पेमेंट
दिल्ली दौरे पर गए थे सीएम भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुछ दिन पहले दिल्ली दौरा से वापस जयपुर लौटे. मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा का यह पहला दिल्ली दौरा था. सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार की जल्द चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया है. सीएम भजनलाल ने दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें: ‘झूठ बोला तो मुंह काला कर दूंगा…’ अफसरों पर भड़के राजस्थान के बीजेपी विधायक बाबू सिंह राठौड़, वीडियो वायरल
सीएम भजनलाल के दिल्ली दौरे को नए मंत्रिमंडल के गठन से जोड़कर देखा जा रहा है. दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. माना जा रहा है उनके साथ हुई बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई है. बैठक के बाद नए मंत्रिमंडल के संभावित चेहरों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि आगामी दो तीन दिनों में कैबिनेट का गठन हो सकता है.