टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का बड़ा दाव, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज को बनाएगा हेड कोच | Shane Watson to be the new head coach of Pakistan cricket team before T20 world cup

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए हेड कोच की तलाश कर रहा है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन से संपर्क किया है। अप्रैल में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में बोर्ड इस सीरीज से पहले वॉटसन को हेड कोच नियुक्त करना चाहता है। वॉटसन की तरफ से अभी इसको लेकर कोई प्रतिकृया नहीं आई है।
बोर्ड ने मोहम्मद हफीज को दिसंबर और जनवरी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे के लिए अस्थायी हेड कोच नियुक्त किया था। उन्हें तीन साल के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी बनाया गया था। लेकिन पिछले महीने अचानक उन्हें इस पद से हटा दिया गया। वॉटसन अभी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हेड कोच है।
अगर वॉटसन ऑफर ठुकारते हैं तो पाकिस्तान वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी को भी कोच बना सकता है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी बोर्ड ने सैमी को कोच पद के लिए अप्रोच किया है। सैमी वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कोच हैं। वह पीएसएल में पेशावर जाल्मी के भी मुख्य कोच भी हैं।
कुछ दिन पहले पीसीबी के नए चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा था कि बोर्ड ने अलग-अलग लोगों के संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए बेस्ट कोच चुनने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।