टी20 विश्व कप में टीम को ले डूबा पाकिस्तान का सबसे बड़ा खिलाड़ी, 4 मैच में 20 रन भी नहीं बने

हाइलाइट्स
पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप में निराशाजनक रहा है
टीम के स्टार खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा धोखा दिया है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप से बाहर होने की कगार पर है. टूर्नामेंट की शुरुआत भारत के खिलाफ हार के साथ करने वाली टीम को दूसरे मैच में जिम्बाब्वे से शर्मनाक हार मिली. इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम ने जीत जरूर हासिल की लेकिन यह सेमीफाइनल में पहुंचने की गारंटी लेकर नहीं आया. टीम को जीत मिली हो या फिर शर्मनाक हार उनके सबसे बड़े खिलाड़ी ने अब तक धोखा दिया है. पिछले चार मुकाबलों में इस स्टार के बल्ले से 20 रन भी नहीं बन पाए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम बड़े बड़े बोल बोलकर टूर्नामेंट में उतरी थी लेकिन जब मैदान पर खुद को साबित करने की बारी आई तो वो नाकाम हो गए. टीम को भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार मिली जिसमें सबसे बड़ी भूमिका इसी खिलाड़ी की माना जा रही है. हम बात कर रहे हैं टीम के कप्तान बाबर आजम की क्योंकि वह इस टूर्नामेंट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. टी20 विश्व कप में चार मैच खेलने के बाद उनका सर्वाधिक स्कोर 6 रन रहा है.
बाबर का फ्लॉप शो
भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में बाबर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ उनके बल्ले से महज 4 रन निकले. नीदरलैंड्स के खिलाफ जहां टीम को जीत मिली इसमें भी वह 4 रन ही बना पाए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहद अहम माने जा रहे मुकाबले में बाबर 15 गेंद खेलने के बाद 6 रन ही बना पाए. कुल मिलाकर टू्र्नामेंट के चार मैच में उन्होंने 14 रन ही बनाए हैं.
पाकिस्तान का टी20 विश्व कप में हाल
पहले मैच में भारत ने 4 विकेट से हराया जबकि दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ 130 रन का पीछा करते हुए 1 रन से शर्मनाक हार मिली. नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 14:40 IST