Rajasthan
टेक्नो-मैनेजमेंट उत्सव का आयोजन, कई प्रतिस्पर्धाए हुई | Techno-management festival organized, many competitions held

उन्होंने कहा कि युवाओं के डर और झिझक को दूर करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करना है। साथ ही दृढ़ता और दृढ़ संकल्प पैदा करना है जो उन्हें जीवन में सफल होने और वास्तविक उपलब्धि हासिल करने में मदद करेगा।
यूथ फेस्टिवल में हुए महत्वपूर्ण स्टूडेंट प्रतिस्पर्धाएं हुई। जिसमें वर्चुअल स्टॉक मार्केट, बिजनेस आइडियाज, एड-मैड, कोडिंग प्रतियोगिता, कैनवा डिजाइनिंग प्रतियोगिता, कुकी डिजाइनिंग, वेस्ट टू वॉव, फायरलेस कुकिंग, मोबाइल ई-स्पोर्ट जैसी श्रेणियों के तहत 20 से अधिक प्रतिस्पर्धाएं हुई।