टैक्सी ड्राइवर बना तांत्रिक, भूत भगाने का झांसा देखर महिलाओं के उतरवाए कपड़े, ऐसे लेता था घरों में एंट्री
अजमेर. राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में युवती से रेप (Tantrik Rapes girl in Ajmer) के मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी तंत्र-मंत्र से भूत प्रेत भगाने का दावा करता था. फिर उसने युवती से अभद्रता की. पुलिस का कहना है कि आरोपी ढोंगी तांत्रिक बनने से पहले दिल्ली में टैक्सी चलाता था. हिरासत में आने को बाद भी वह लगातार गुमराह करता रहा. आरोपी ने न केवल अजमेर बल्कि देशभर के कई इलाकों में लोगों को झांसा दिया. कहा जा रहा है कि आरोपी अपने चेले और फेक भक्तों के जरिए लोगों (Tantrik Rajendra Valmiki) के घरों तक पहुंचता था. इतना ही नहीं फिर वह महिलाओं को कपड़े उतारने कहता था. फिर साथ में पूजा करने का झांसा देता था. पुलिस के मुताबिक, इस दौरान वह महिलाओं से रेप किया करता था. कुछ महिलाएं फिलहाल सामने नहीं आना चाहती. लेकिन जांच में कई और खुलासे हो सकते हैं.
पुलिस का कहना है कि कुछ साल पहले आरोपी तांत्रिक दिल्ली में टैक्सी चलाता था. इसमें उसकी अच्छी कमाई नहीं हो रही थी. फिर उसने धीरे-धीरे भूत प्रेत का डर दिखाकर ढोंगी तांत्रिक बन गया. इतना ही नहीं पुलिस पूछताछ में उसने दावा भी किया है कि कई लोगों को उसने बचाया भी है. अब पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितनी महिलाओं को शिकार बनाया है.
पूछताछ में पुलिस को गुमराह करता रहा तांत्रिक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राजेन्द्र वाल्मीकि गिरफ्तार होने के बाद भी पुलिस को गुमराह करता रहा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के मुताबिक भूत प्रेत उतारने की बात कहकर तांत्रिक भोले भाले परिवारों को अपने झांसे में लेता था. उसके शिकार पढ़े लिखे परिवार भी होते थे. भूत प्रेत उतारने के नाम पर यह महिलाओं का शोषण करता था और उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता था. इतना ही नहीं यह पीड़ित परिवारों को मौत का इतना डर दिखाता कि उसके आगे परिवार एक तरह से सरेंडर कर देता था.
ये भी पढ़ें: शादी के 23 साल बाद पूरा किया सपना, बनीं ब्यूटी क्वीन, पढ़ें एक बेटी की मां को कैसे मिली सफलता
आरोपी के मोबाइल की पड़ताल की गई तो सट्टे के काले कारोबार से भी जुड़े होने के सबूत मिले हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर इस अपराध से जुड़ी और कड़ियों के बारे में भी जांच कर रही है.
आपके शहर से (अजमेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajmer news, Crime in Rajasthan, Rajasthan news