Effect of disturbance will remain for three more days, department issued orange and yellow alert – News18 हिंदी

राहुल मनोहर/सीकर. राजस्थान में मौसम के बदलाव का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण शेखावाटी के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. बादलों के दबाव के कारण सुबह से ही ठंडी हवाएं चली. ठंडी हवा चलने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार विक्षोभ का असर अभी तीन दिन तक और रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.
चुरू मौसम अपडेट
चुरू जिले में जिला मुख्यालय सहित जिले में शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे अचानक आई आंधी के बाद बूंदाबांदी हुई, जिससे दिन के तापमान में 2.3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को अधिकतम 35.6 एवं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि इससे पहले गुरुवार को अधिकतम 37.9 एवं न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री थी. 24 घंटे में दिन के तापमान में 2.3 डिग्री की गिरावट हुई, वहीं रात का तापमान एक डिग्री तक बढ़ गया. इससे पहले शुक्रवार को सुबह हवा चलने लगीऔर बादल छाए रहे.
झुंझुनू मौसम अपडेट
झुंझुनू जिले में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से शुक्रवार को भी दिनभर बादल छाए रहे. दिनभर हवा की रफ्तार तेज रही. इसके बाद शाम को करीब पांच बजे झुंझुनूं व बिसाऊ सहित कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई. जिससे अधिकतम तापमान में 1.9 डिग्री की गिरावट हुई. गुरुवार रात को बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री की बढ़त दर्ज की गई. पिलानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र पर शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.8 से घटकर 35.9 डिग्री हो गया. जबकि न्यूनतम तापमान 19.7 से बढ़कर 20.6 डिग्री पर आ गया.
सीकर मौसम अपडेट
सीकर जिले में अभी मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण शुक्रवार को जिले के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई इससे पहले बदलो का दबाव बना और ठंडी हवाएं चली. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री पर न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.
ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय हुए विक्षोभ का असर अभी तीन दिन तक और रहेगा. शनिवार को शेखावाटी के कई इलाकों में हवा चलने के साथ कुछ स्थानों पर बरसात होने का येलो अलर्ट जारी कर रखा है।. मौसम विभाग ने जयपुर, सीकर, नागौर, अजमेर, टोंक,जिले में मेघगर्जन के साथ मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर आंधी के साथ ओले पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
किस्मत का भी गजब का खेल…एक ही दिन जन्मे, अब जुड़वा भाईयों ने मैट्रिक रिजल्ट में भी लाया बराबर नंबर
इसके अलावा दौसा, झुंझुनू, चूरू, सीकर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर, करौली ,जिलों में कई इलाकों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने येल्लो अलर्ट जारी किया है.
.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 09:47 IST