Rajasthan
One thousand temporary teachers will be removed | दो माह बाद कॉलेजों से हट जाएंगे एक हजार अस्थायी शिक्षक

जयपुरPublished: Dec 27, 2023 01:16:09 am
विद्या संबल योजना पर संकट… स्थायी शिक्षकोें के सात हजार पद रिक्त
कैसे लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति
कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू की गई विद्या संबल योजना पर संकट मंडरा रहा है। दो माह बाद कॉलेजाें में लगे एक हजार अस्थायी शिक्षकों को हटा दिया जाएगा। वहीं, अभी तक इस योजना के तहत नए अस्थायी शिक्षकों को लगाने के लिए कॉलेज आयुक्तालय की ओर से नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है। ऐसे में कॉलेजों से अस्थायी शिक्षकों के हटने से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा। दरअसल, कॉलेजों में इसी सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। ऐसे में सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई कराने के लिए कॉलेजों में शिक्षकों की जरूरत है। कॉलेजों में स्थायी शिक्षकों के सात हजार पद रिक्त चल रहे हैं।