Uttar Pradesh

ट्रेन मे झगड़ पडे पति-पत्नी, गुस्साई पत्नी ने बेटे को ट्रेन से फेका, पति ने कूद कर बचाई जान

निराला समाज@ जयपुर। प्रयागराज के छिवकी जंक्शन पर सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। महिला ने पति से विवाद के बाद एक साल के दुधमुंहे बच्चे को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। बच्चे को बचाने के लिए पिता जान की परवाह किए बगैर चलती ट्रेन से कूद गया। बच्चे को बचाकर फौरन जीआरपी और आरपीएफ की मदद से स्थानीय अस्पताल ले गया। शुक्र रहा कि बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई। घरेलू विवाद की बात बताकर मामले में कोई लिखापढ़ी नहीं की गई।
गुरूखुली पड़री मिर्जापुर का शिवम सिंह मुंम्बई में गार्ड की नौकरी करता है। लॉकडाउन की वजह से वह कुछ समय से घर पर था।
शिवम गुरुवार को चुनार से जनता एक्सप्रेस में मुम्बई जाने के लिए निकला। उसकी पत्नी अंशु सिंह व एक साल का बच्चा भी साथ था। शिवम और उसकी पत्नी अंशु ट्रेन के बी-2 कोच में सीट नंबर 41 और 42 में सफर कर रहे थे। ट्रेन जैसे ही छिवकी जंक्शन के पास पहुंची थी। अंशू ने अपने एक वर्षीय बच्चे को ट्रेन से नीचे फेंक दिया। यह देख शिवम चलती ट्रेन से नीचे कूद गया और लगभग 120 मीटर पीछे पटरी पर दौड़कर अपने बेटे को सुरक्षित बचा लिया। इस दौरान जंक्शन पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी पहुंच गए और बच्चे को पास स्थित एक अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने राहत भरी खबर बताते हुए कहा कि बच्चे को कुछ नहीं हुआ। चेहरे और पैर में हल्की खरोंच आई है। बच्चे की मरहम पट्टी के बाद छिवकी जंक्शन पहुंचे शिवम से आरपीएफ इंस्पेक्टर और स्टेशन अधीक्षक ने पूछताछ की। शिवम ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है। उसका इलाज चल रहा है। घरेलू मामला होने की वजह से मामले में कोई लिखापढ़ी नही की गई।
रमाशंकर मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक, छिवकी जंक्शन ने बताया कि छिवकी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक बच्चे को उसकी मां ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। बच्चे को उसके पिता ने बचा लिया। और बच्चे की मां को जीआरपी की मदद से सतना में उतार लिया गया। जहां से उसके परिजन आकर उसे घर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj