ट्रेन से यहां सफर करने पर होगा स्विट्जरलैंड जैसा अहसास, बगैर विदेश जाए करें इंज्वॉय

नई दिल्ली. विदेश में परिवार के साथ जाकर मौज मस्ती करने का मन सभी का होता है. अगर बात स्विट्जरलैंड हो तो अपने आप ही खूबसूरत नजारें आंखों के सामाने आने लगते हैं. लेकिन वहां का किराया इतना है कि आम लोगों के पहुंच से बाहर है. लेकिन अब बगैर विदेश जाए ही स्विट्जरलैंड जैसा अहसास देश के इस इलाके में कर सकते हैं. यहां ट्रेन से सफर के दौरान बाहर का नजारा वैसा ही दिखेगा. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने इसका निरीक्षण कर सफर को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं.
कश्मीर खूबसूरती के मामले में स्विट्जरलैंड कमजोर नहीं है. हाल ही में यहां नए सेक्शन में ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. महाप्रबंधक चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने श्रीनगर से पाम्पोर तक चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन 04618 का निरीक्षण किया. इस दौरान रेल यात्रियों से सीधे वार्तालाप करते हुए उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को समझने का प्रयास किया और समाधान का आश्वासन दिया.
देश से भी सस्ता है विदेश घूमना, आईआरसीटीसी का गर्मियों की छुट्टी के लिए खास ऑफर, न रुकने की, न खाने की टेंशन
इस दौरे में बनिहाल-संगलदान सेक्शन में खोले गये नये रेलवे स्टेशनों, विशेष रूप से खड़ी, सुम्बड़ और संगलदान स्टेशनों का निरीक्षण किया. यह वो इलाका है, जहां पर ट्रेन से सफर के दौरान आपको स्विट्जरलैंड जैसा अहसास होगा. बाहर का नजारा आपको सम्मोहित करेगा.
उन्होंने सेक्शन पर चल रही परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा की, जिसमें नई यातायात सुविधाओं का विकास, माल शेड और यात्री सुविधाओं का सुधार एवं बढ़ोतरी शामिल है. इन स्टेशनों पर यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही और बेहतर करने के निर्देश दिए.
.
Tags: Indian railway, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 07:01 IST