ट्विटर सोमवार को रिलॉन्च करेगा ब्लू टिक सर्विस, मिलेगा ये फायदा

ट्विटर अपनी ब्लू सर्विस को सोमवार को रिलॉन्च करने जा रहा है। अपनी इस प्रीमियम सर्विस को ट्विटर एक महीने के अंतराल के बाद शुरू कर रहा है। ट्विटर ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि यूजर्स सोमवार से ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं, ताकि वे ब्लू वेरिफाइड अकाउंट और विशेष फीचर हासिल कर सकें। इस सब्सक्रिप्शन सर्विस में सरकार, कंपनियों और आम लोगों को अलग-अलग रंग के बैज मिलेंगे। कंपनियों को गोल्ड चेक, सरकार को ग्रे चेक और आम नागरिकों को ब्लू टिक मिलेगा।
मिलेंगे कई नए फीचर्स
आगर आप ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 8 डॉलर प्रति माह चुकाना होगा। इस सर्विस के शुरू होने पर आपको कई फीचर्स भी मिलेंगे। इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को ट्विटर एडिट करने HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने, रीडर मोड और एक ब्लू चेकमार्क भी मिलेगा। ब्लू चेकमार्क के लिए नंबर को भी वेरिफाई किया जाएगा।
ब्लू सर्विस का लोगों ने उठाया था गलत फायदा
मगर इस सर्विस के चालू होते हीं लोग इसका गलत फायदा उठाने लगे। जिसके बाद इस सर्विस को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया। लोग फैक अकाउंट को भी वेरिफाइ करने लगे थे, जिस वजह से एलन मस्क को इस सर्विस को रोकने का फैसला करना पड़ा था। मगर अब 12 दिसंबर को फिर से इस सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ट्विटर ने रोकी पैसे देकर ब्लू टिक लेने की सर्विस, जाने क्या है वजह