ठंड का सितम कब होगा कम…आज राजस्थान-UP के 2 शहरों में टूटे रिकॉर्ड, पंजाब-हरियाणा को लेकर जानें ताजा अपडेट

हाइलाइट्स
मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि ठंड से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैण्
राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को 2.4°C तापमान दर्ज किया गया.
नई दिल्ली. जो लोग जल्द ठंड से राहत मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, उन्हें अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड की स्थिति रही. शनिवार को भी इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया कि कम से कम अगले तीन दिन उत्तर भारत में भीषण ठंड बनी रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट जारी है.
मौसम विभाग ने राजस्थान के बीकानेर और उत्तर प्रदेश के कानुपर को लेकर स्पेशल अपडेट दिया. इन दोनों ही स्थानों पर न्यूनतम तापमान 2.4°C दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा है. बताया गया कि आज सुबह 08:30 बजे के पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान उत्तरी राजस्थान और दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में 2-5°C के बीच रहा, जबकि पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में और राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष भाग में 6-10 °C के बीच रहा. आज यानी 19 जनवरी की बात की जाए तो हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और उत्तरी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति बनी रही. ऐसी ही स्थिति बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी देखी गई.
यह भी पढ़ें:- Honey Singh News: हनी सिंह से हमारी निजी दुश्मनी नहीं थी… गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने बताई रैपर को धमकी देने की वजह

मध्य प्रदेश-बिहार में कब-तक पड़ेगी ठंड?
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम राजस्थान सहित उत्तराखंड, चंडीगढ़, हरियाणा के कुछ हिस्सों में 19 और 20 जनवरी को ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में 19 और 20 जनवरी को जबकि 21-23 जनवरी के दौरान अलग-अलग स्थानों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन रहने की संभावना है. इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 19 और 20 जनवरी को ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन रहने की संभावना है. बिहार के लिए कहा गया कि 19 से 23 जनवरी तक यहां भी ठंडे से गंभीर ठंडे दिन रहने की संभावना है.
.
Tags: Weather forecast, Weather news, Weather updates
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 20:53 IST