Rajasthan
ठगों से सावधान रहने की अपील करने वाली राजस्थान पुलिस ही हुई ठगी का शिकार, महिला पुलिसकर्मी सेे स्कैमर्स ने यूं किया फ्रॉड | Scammers does fraud of Rs 13 lakhs with female constable of Rajasthan police

उसने कहा कि यूके से आपके लिए एक उपहार आया है, लेकिन उपहार महंगा है, इसलिए कस्टम क्लीयरेंस का पैसा लगेगा। जो भी पैसा लगेगा वह भी जल्द ही खाते में वापस लौट आएगा। पहले तो सुशीला ने फोन काट दिया, लेकिन बाद में कई बार कॉल आए तो सुशीला को लगा कि वास्तव में किसी ने उपहार भेजा है।
यह भी पढ़ें
आरजीएचएस घोटाले : एसओजी को सौंपी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा…
उसने अपने पास से करीब पांच से छह लाख रुपए और बाकी पैसा पर्सनल लोन लेकर कथित कस्टम अफसर द्वारा भेजे गए खातों में जमा करा दिए। पैसा जमा होने के बाद भी जब उपहार नहीं मिला और ज्यादा पैसों की डिमांड की जाने लगी तो सुशीला को लगा कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। उसने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। अब केस दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें