ठाकुरजी के समक्ष विद्या की देवी की आराधना, सजी विशेष झांकियां
जयपुर। विद्या की देवी मां सरस्वती का अवतरण दिवस बसंत पंचमी का उल्लास शहर में दूसरे दिन भी देखने को मिला। उद्यात व्यापिनी पंचमी होने से शहर के मंदिरों में सरस्वती पूजन किया गया। वहीं विभिन्न समाजों की ओर से माता सरस्वती की आराधना के साथ सामूहिक रूप से पूजा—अर्चना की गई। बसंत पंचमी का अबूझ मुहूर्त होने से शहर में शादियों की गूंज रहेगी। शाम को शहर में हर सड़क पर बैंड बाजा बारात नजर आएगी। घर-घर शहनाइयां गूंज रही है।
शिव योग, सिद्ध योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग के बीच सरस्वती आराधना की गई। शहर के गोविंददेवजी मंदिर, सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज सहित अन्य मंदिरों में सरस्वती का पूजन किया गया। वहीं बंगाली व मिथिला समाज की ओर से जगह जगह मां सरस्वती की सामूहिक रूप से पूजा का आयोजन किया गया। मैथली महिला मंच की ओर से प्रताप नगर में सरस्वती पूजन का आयोजन रखा गया। इस मौके पर सरस्वती पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
यह भी पढ़े: जयपुर गोविंददेवजी के दरबार गुलाल सेवा शुरू…
शहर में 4 हजार से अधिक शादियां
बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर शहर में आज खूब शादियां हो रही है। विवाह आयोजनों से जुड़े लोगों की माने तो जयपुर में ही 4 हजार से अधिक शादियां हो रही है। इसके लिए शहर के 90 फीसदी विवाह स्थल बुक है। वहीं होटल, रिसोर्ट व कम्युनिटी हॉल में भी शहनाइयां गूंजेगी। शाम होते ही शहर की हर सड़क पर बैंड बाजा और नाचते बराती नजर आएंगे।