National

‘डंडे के बजाय डेटा के साथ काम करे पुलिस’, डीजीपी कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी बोले- नागरिक और न्याय सबसे पहले

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने कहा कि तीन नए कानून नागरिकों की सुविधा के लिए बनाए गए.
अब पुलिस को ‘डंडे के बजाय डेटा’ के साथ काम करने की जरूरत है.
पीएम मोदी ने कहा कि पुलिस को एक आधुनिक विश्व स्तरीय एजेंसी में बदलना चाहिए.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि तीन नए आपराधिक न्याय कानून ‘नागरिक पहले, गरिमा पहले और न्याय पहले’ की भावना के साथ बनाए गए हैं. अब पुलिस को ‘डंडे के बजाय डेटा’ के साथ काम करने की जरूरत है. पुलिस महानिदेशकों (DGPs) और पुलिस महानिरीक्षकों (IGPs) के 58वें सम्मेलन (DGP, IGP Meet) में पीएम मोदी ने पुलिस से महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने को कहा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे ‘कभी भी और कहीं भी’ निडर होकर काम कर सकें.’ गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को क्रमशः भारतीय दंड संहिता-1860, दंड प्रक्रिया संहिता-1898 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 के स्थान पर लाया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि ये नए कानून भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़े बदलाव हैं. महिलाओं और लड़कियों को उनके अधिकारों और नए कानूनों के तहत उन्हें प्रदान की गई सुरक्षा के बारे में जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय पुलिस को 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए खुद को एक आधुनिक और विश्व स्तरीय एजेंसी में तब्दील करना चाहिए. पुलिस प्रमुखों से लाए गए नए कानूनों के पीछे की भावना को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने के लिए कल्पनाशील तरीके से सोचने की अपील भी पीएम मोदी ने की. पीएम मोदी ने नागरिकों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया.

पीएम मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं और आपदा राहत पर अग्रिम जानकारी प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने का भी सुझाव दिया. प्रधानमंत्री ने नागरिक-पुलिस संपर्क को मजबूत करने के तरीके के रूप में विभिन्न खेल आयोजनों को आयोजित करने का सुझाव दिया. उन्होंने सरकारी अधिकारियों से स्थानीय आबादी के साथ बेहतर संपर्क स्थापित करने के लिए सीमावर्ती गांवों में रहने को कहा क्योंकि ये सीमावर्ती गांव भारत के ‘पहले गांव’ हैं.

मरियम शिउना सहित 3 मंत्रियों पर गिरी गाज, मालदीव सरकार ने किया सस्पेंड, PM मोदी पर दिया था विवादास्पद बयान

'डंडे के बजाय डेटा के साथ काम करे पुलिस', डीजीपी कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी बोले- नागरिक और न्याय सबसे पहले

भारत के पहले सौर मिशन-आदित्य-एल1 की सफलता और भारतीय नौसेना द्वारा उत्तरी अरब सागर में अपहृत जहाज से 21 चालक दल के सदस्यों को तेजी से बचाने पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी उपलब्धियां दिखाती हैं कि भारत दुनिया में एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभर रहा है. उन्होंने कहा कि आदित्य-एल1 मिशन की सफलता चंद्रयान-3 मिशन के समान है. उन्होंने भारतीय नौसेना के सफल ऑपरेशन पर भी गर्व जताया. रविवार को हुए इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और देश के शीर्ष पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए. जिसमें देश भर के विभिन्न स्थानों से विभिन्न रैंकों के 500 से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल हुए.

Tags: Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Speech, Police reform

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj