डम्पर चुराने वाला मेवात गिरोह का बदमाश गिरफ्तार | Mewat gang crook arrested for stealing dumper

मानसरोवर में भी चल रहा वांछित
जयपुर
Published: December 20, 2021 10:57:53 pm
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने चौमू और दौलतपुरा थाना पुलिस की मदद से अंतरराज्यीय वाहन चोर मेवात गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में आधा दर्जन से ज्यादा डम्पर चोरी व ट्रेलर का चैसिस लूटने की वारदातों का खुलासा किया हैं।

डम्पर चुराने वाला मेवात गिरोह का बदमाश गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (अपराध) जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि चौमू व दौलतपुरा थाना पुलिस की मदद से अंतरराज्यीय वाहन चोर मेवात गैंग का शातिर बदमाश वसीम उर्फ डाम (25) निवासी पुनहाना जिला नूह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित वसीम उर्फ डाम मूलतः गांव जयवंत पुनहाना जिला नूह मेवात का निवासी है जो अपने साथियों के साथ हाईवे के पास खड़े डंपर चोरी करने व ट्रोले के चैसिस को लूटने की वारदात को अंजाम देता है।आरोपी अपने साथियों के साथ गांव से टैक्सी गाड़ी में जयपुर आते हैं व हाईवे के पास खडे डम्परों की चोरी कर ले जाते हैं। डम्परों की चोरी के अलावा वह नये ट्रोले के चैसिस को हाईवे पर लिफ्ट लेने के बहाने रुकवाकर ड्राइवर को देशी कट्टा दिखाकर बंधक बना लेते हैं व चैसिस को लूट लेते हैं और साथ ही ड्राइवर को हाईवे के किनारे सुनसान जगह पर हाथ पैर बांधकर छोड़ देते हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के साथ नूह मेवात निवासी इकराम उर्फ अकराम, पहाड़ी भरतपुर निवासी वारिस, शाहिद, अलवर निवासी राहुल, नूह मेवात निवासी वसीम, शाहरुख मिलकर डम्पर चोरी और नए ट्रोले की चैसिस को लूटने की वारदात को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार आरोपी वसीम उर्फ डाम ने बताया कि चोरी व लूटने के वाहन को अपने गांव मेवात में ले जाते है जहां से हमारे गिरोह का सरगना इकराम उर्फ अकरम वाहन को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बेचता हैं। आरोपी वसीम ने बताया कि उन्होंने दौलतपुरा में हाइवे पर चालक को बंधक बनाकर ट्रोले की चैसिस को लूटा हैं। इसके अलावा मानसरोवर, हरमाड़ा और कूकस से भी डम्पर चोरी किए हैं। आरोपी वसीम उर्फ डाम पुलिस थाना मानसरोवर में भी डम्पर चोरी के मामले में वांछित चल रहा हैं।
अगली खबर