डायबिटीज़ कंट्रोल करना है तो खाएं ब्राउन राइस, वजन घटाने में भी करता है मदद, मिलेंगे कमाल के 4 फायदे
हाइलाइट्स
सफेद चावल की तुलना में ब्राउन राइस में काफी ज्यादा न्यूट्रिएंट्स होते हैं.
ब्राउन राइस नेचुरली ग्लूटेन फ्री है और इसे खाने से वजन घटाने में मदद मिलती है.
Brown Rice Health Benefits: हमारे खाने में ज्यादातर सफेद चावल का प्रयोग किया जाता है लेकिन अगर डाइट में ब्राउन राइस को शामिल कर लिया जाए तो ये सेहत के लिए और भी फायदेमंद हो सकते हैं. न्यूट्रिशन से भरपूर ब्राउन राइस न सिर्फ ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं, बल्कि इसका नियमित सेवन वजन घटाने में भी कारगर हो सकता है. दिल की सेहत को दुरुस्त रखने में भी ब्राउन राइस अहम भूमिका निभा सकते हैं. आप अगर सेहत को लेकर फ्रिकमंद रहते हैं तो वाइट राइस को ब्राउन राइस से रिप्लेस कर सकते हैं.
ब्राउन राइस के फायदों को देखते हुए अब कई लोगों ने इसे अपनी रूटीन डाइट का हिस्सा बना लिया है. हेल्थलाइन के मुताबिक ब्राउन राइस पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसमें सफेद चावल के मुकाबले काफी ज्यादा न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं. वहीं, कैलोरी और कार्बोहाई़़ड्रेट के मामले में दोनों में ये तत्व लगभग समान होते हैं.
ब्राउन राइस खाने के बड़े फायदे
वजन – सफेद चावल के मुकाबले ब्राउन राइस वजन घटाने में काफी मददगार होते हैं. ब्राउन राइस में काफी मात्रा में फाइबर मौजूद होते है जिसके चलते इन्हें खाने से काफी देर तक पेट भरा महसूस होता है. इससे बार-बार क्रेविंग की इच्छा नहीं होती है. ब्राउन राइस के नियमित सेवन से बैली फैट कम होता है और वजन घटता है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
इसे भी पढ़ें: हाथ-पैरों में झुनझुनी की वजह सिर्फ विटामिन की कमी नहीं, इसके लिए 5 बड़े कारण भी हैं जिम्मेदार, हो जाएं अलर्ट
डायबिटीज – सफेद चावल खाने पर ब्लड शुगर में बढ़ोतरी होने का रिस्क होता है लेकिन अगर आप ब्राउन राइस खाते हैं तो ये डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. ब्राउन राइस का ग्लाइसेमिक इंडेक्स सफेद चावल के मुकाबले कम होता है, इससे ये धीमी गति से डाइजेस्ट होता है और इसका ब्लड शुगर पर भी कम प्रभाव पड़ता है. इतना ही नहीं ब्राउन शुगर के नियमित सेवन से स्वस्थ व्यक्ति में भविष्य में डायबिटीज होने का रिस्क भी कम हो जाता है.
हार्ट हेल्थ – हार्ट यानी दिल हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है. ऐसे में दिल की सेहत का ख्याल रखना सबसे जरूरी होता है. ब्राउन राइस में काफी फाइबर होता है और साथ ही ऐसे कंपाउंड्स होते हैं जो कि हार्ट डिजीज की रिस्क को कम कर सकते हैं. ब्राउन राइस में मैग्नीशियम और लिग्नेस भी मौजूद होता है जो हार्ट के लिए लाभकारी होता है.
इसे भी पढ़ें: सात सब्जियां खाएंगे तो 7 बड़ी बीमारियां नहीं आएंगी पास, घट जाएगा कोलेस्ट्रॉल, हाई शुगर; हेल्दी हो जाएगी बॉडी
ग्लूटेन फ्री – आमतौर पर हम जो अनाज खाते हैं उसमें ग्लूटेन होता है जो कि एक प्रोटीन है और कई लोगों को ग्लूटेन वाला फूड खाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ब्राउन राइस नेचुरली ग्लूटेन फ्री है, ऐसे में जो लोग ग्लूटेन फ्री डाइट को प्रैफर करते हैं वे ब्राउन राइस को अपनी रूटीन डाइट में शामिल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Healthy food, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 17:33 IST