डायबिटीज-दिल के मरीजों के लिए यह पौधा है रामबाण, BP की समस्या से भी दिलाएगा छुटकारा!

अर्पित बड़कुल/ दमोह. मप्र का बुंदेलखंड क्षेत्र धार्मिक स्थलों से घिरा हुआ है, यही वजह है कि यहां के लोग धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ही कार्य को एहमियत देते हैं. कोई भी व्यक्ति एक पीपल, एक नीम, दस इमली, तीन कैथ, तीन बेल, तीन आंवला और पांच आम के वृक्ष लगाता है, वह पुण्यात्मा होता है और कभी नरक के दर्शन नहीं करता. हिन्दू धर्म में वृक्ष में देवताओं का वास माना गया है. इन्ही में से एक पेड़ अर्जुन का है जो पूजनीय तो है ही इसकी छाल आयुर्वेदिक औषधी मानी जाती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो इंफेक्शन, गले की खराश, सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों को दूर करने में मददगार होते हैं.
दिल के मरीजों के लिए रामबाण दवा
आयुर्वेद में अर्जुन की छाल दिल के मरीजों के लिए एक असरकारक दवा है, जिसका कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हो और थोड़ी सी भी पैदल चलने पर सांस फूलने लगती हो वह अर्जुन की छाल की चाय पी सकता है इससे धमनियों में जमने वाले कोलेस्ट्रॉल और ट्रायग्लेसाईड काम करता है. दिल को रक्त पहुंचाने वाली धामनिया सुचारू से काम करने लगती हैं, जिस किसी को कई बार हार्ट अटैक आने का भी खतरा रहता है ऐसे मरीजों को रोज अर्जुन की छाल का सेवन करना चाहिए.
मुंह के छाले को कर देगा दूर
यह पेड़ पूजनीय तो है ही इसके अलावा इसके पत्ते और छाल भी पेट में होने वाली खराबी को साफ कर देते हैं. इसकी तासीर ठंडी होती है, जिस कारण यह पेट में उठने वाली गर्म गैस को ठंडा कर देता है और मुंह में छाले नहीं होते. इसके अलावा यह खून को बगैर दवा लिए प्राकृतिक रूप से पतला करने में भी कारगर है. हाई ब्लड प्रेशर की समस्या वाले मरीज इसका सेवन कर सकते हैं.
आयुर्वेदिक डॉ. ब्रजेश कुलपारिया ने बताया कि अर्जुन का पेड़ अमूमन सभी जगह पाया जाता है. खासकर बुंदेलखंड के जंगलों में यह पेड़ आसानी से मिल जाता है. आमतौर पर इसे टर्मिनलिया अर्जुन के नाम से जाना जाता है. इसकी छाल का उपयोग हृदय रोगों में किया जाता है. हृदय से संबंधित कोई भी बीमारी हो उसके लिए यह कारगर साबित हो सकता है. बीपी को कंट्रोल, ब्लड सर्कुलेशन को नियंत्रित रखता है, जिस भी मरीज को डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, एंग्जाइटी साथ अन्य कोई समस्याओं हो वह इसकी छाल का सेवन करके उस बीमारी से छुटकारा पा सकता है.
.
Tags: Damoh News, Health, Heart attack, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 12:43 IST