डायरेक्टर की जिद ने दे डाली सदी की ब्लॉक बस्टर फिल्म, लवस्टोरी को कई बार किया था रिजेक्ट, नोटों से भर गया था बॉक्स ऑफिस

मुंबई. 20 अक्टूबर 1995 को जब ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) रिलीज हुई थी तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये फिल्म सदी की ब्लॉकबस्टर बनने वाली है. पहले ही शो में जब लोग फिल्म देखने पहुंचे तो पर्दे पर प्यार देखकर दिल पसीज गया.
घड़ी का कांटा घूमा और पहला शो छूटा तो फिल्म की तारीफ लोगों को खुद ब खुद सिनेमाघरों तक खींच लाई. शाहरुख खान और काजोल के रोमांस का खुमार लोगों पर ऐसा चढ़ा कि कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में भीड़ कम नहीं हुई. फिल्म ना केवल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी बल्कि शाहरुख खान को अनंतकाल की स्टार्डम का तोहफा भी दे गई.
4 करोड़ के बजट से बनी फिल्म और करा दी नोटों की बारिश
महज 4 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 53 करोड़ रुपयों की कमाई के साथ इतिहास रच दिया. लेकिन शुरुआत में मेकर्स इस फिल्म को बनाने से कतरा रहे थे. डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की जिद के बल पर इस फिल्म को बनाया गया और बाद में ये फिल्म चमत्कारी तिलिस्म साबित हुई. फिल्म बनने से पहले मेकर्स ने जब इसकी कहानी सुनी तो उन्हें हल्की लगी और रोमांस भी बेतुका लगा. लेकिन आदित्य चोपड़ा अपने फैसले पर अड़े रहे. साल 1994 में फिल्म की शूटिंग के लिए जब डायरेक्टर ने सिनेमेटोग्राफर मनमोहन सिंह और आर्ट डायरेक्टर शर्मशिता रॉय को ये कहानी सुनाई तो उन्हें बिल्कुल नहीं जमी.

फिल्म ना केवल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी बल्कि शाहरुख खान को अनंतकाल की स्टार्डम का तोहफा भी दे गई. (फोटो साभार-Instagram)
मेकर्स को पसंद नहीं आई थी फिल्म की कहानी
दोनों कलाकारों ने फिल्म का नरेशन सुनने के बाद बताया कि एक लड़का अपनी 2 दिनों की मोहब्बत के लिए हिंदुस्तान नहीं आ सकता. साथ ही फिल्म की लवस्टोरी में ग्रेविटी भी कम होने की दलील दी गई. लेकिन आदित्य चोपड़ा अपनी जिद पर अड़े रहे और उन्होंने अपने विजन से ही इस फिल्म को बनाया. डीडीएलजे फिल्म मेकिंग के किस्सों को याद करते हुए फिल्म क्रिटिक अनपमा चोपड़ा ने लिखा था, ‘आदित्य चोपड़ा ने जब इस फिल्म की कहानी सुनाई तो लोगों ने इसे कमजोर बताया.
अपनी जिद पर अड़े रहे आदित्य चोपड़ा और रच दिया इतिहास
लोगों का फीडबैक सुन आदित्य चोपड़ा भी थोड़ा परेशान हो गए. हालांकि आदित्य ने फिल्म शुरू करने से पहले खुद से 2 सवाल पूछे, जिनमें से पहला था-क्या तुम्हें फिल्म पसंद आ रही है, क्या तुम इसे बनाना चाहते हो? इन दोनों ही सवालों का जवाब हां आया. इसके बाद आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म को बना डाला.’ इस फिल्म ने शाहरुख खान को सुपरस्टार बना दिया.
साथ ही शाहरुख और काजोल की जोड़ी भी लोगों की पसंदीदा बन गई. साल 1995 में साल की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली लिस्ट में शाहरुख खान की 2 फिल्में शामिल थीं. शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म करण-अर्जुन 22 करोड़ रुपयों की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर रही थी. वहीं डीडीएलजे ने 53 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था और पहले नंबर पर रही थी. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 109 करोड़ रुपयों के भी पार हो गई थी.
.
Tags: DDLJ, Kajol, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 16:52 IST