डिस्को डांसर फिल्म के डायरेक्टर बी सुरेश पर टूटा दुखों का पहाड़, बेटी श्वेता की मौत से छाया मातम, परिवार में शोक की लहर

मुंबई. बॉलीवुड डायरेक्टर बी सुरेश की बेटी श्वेता बब्बर का शनिवार को निधन हो गया. श्वेता बीते दिनों से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही थीं. इलाज के दौरान श्वेता ने दौरान अंतिम सांस ली. बी सुरेश ने मिथुन चक्रबर्ती स्टारर फिल्म डिस्को डांसर को डायरेक्ट किया था. बी सुरेश की बेटी के निधन की खबर के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है.
श्वेता बब्बर भी अपने पिता की डायरेक्टर बनना चाहती थीं. हाल ही में श्वेता ने एक फिल्म शॉर्ट फिल्म भी डायरेक्ट की थी जिसका नाम जूम था. इस मूवी ने श्वेता ने भारत में बढ़ रहे डांसिंग कल्चर और युवाओं के बीच डांस के जुनून को पेश करने की कोशिश की थी. बी सुरेश इन दिनों परिवार की मुश्किलों से जूझ रहे थे. बीते कुछ समय पहले ही बी सुरेश की पत्नी का भी फेफड़ों की बीमारी के कारण निधन हो गया था.
बी सुरेश की पत्नी तिलोतिमा भी लंबे समय तक फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित रहीं थीं. पैसों की कमी के चलते बी सुरेश पत्नी का इलाज ठीक से नहीं करा पाए थे. इसके बाद श्वेता बब्बर ने अपनी मां के पिता के बॉलीवुड दोस्तों से भी मदद मांगी थी. इनमें से कई सितारों ने श्वेता बब्बर की इलाज में मदद भी की थी. इनमें से सलमान खान, मिथुन चक्रबर्ती, जूही चावला जैसे सितारे शामिल थे.
1982 में आई फिल्म से कमाया था नाम
साल 1982 में रिलीज हुई मिथुन चक्रबर्ती स्टारर फिल्म डिस्को डांसर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. मिथुन चक्रबर्ती के करियर की सबसे शानदार और हिट फिल्मों में गिनी जाने वाली ये फिल्म बब्बर सुरेश ने ही डायरेक्ट की थी.
इस फिल्म के अलावा बी सुरेश ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है. साल 1990 में आई फिल्म प्यार के नाम कुर्बान को भी बी सुरेश ने डायरेक्ट किया था. इसके अलावा लंदन कॉलिंग जैसी फिल्में भी बी सुरेश के दिमाग की ही उपज थीं. बी सुरेश बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर हैं. बॉलीवुड में 17 फिल्में बना चुके बी सुरेश को बेहतरीन टैलेंट में गिना जाता है. तकदीर के बादशाह, अपना खून, जालिम जैसी कई शानदार फिल्मों के जरिए बी सुरेश अपने टैलेंट के लिए वाहवाही बटोर चुके हैं. बी सुरेश की बेटी के निधन के बाद उनके घर में मातम छाया है.
.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 17:40 IST