Entertainment
डेब्यू मूवी से मचा दी धूम, लेकिन फिर धड़ाधड़ पिट गईं 11 फिल्में

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने 80 के दशक में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और झटपट व्यापार समझ 1 सफल फिल्म मेकर बन गए. बोनी कपूर ने ‘हम पांच’ (Hum Paanch 1980), और ‘वो सात दिन’ (Wo 7 din 1983) जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं. लेकिन साल 1987 में ‘मिस्टर इंडिया’ (Mr. India) की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में स्टेब्लिश कर दिया. बोनी के भाई अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी फिल्मों में हीरो बन गए. इसके साथ बोनी कपूर के 2 भाई संजय कपूर भी एक्टर बने और संदीप मारवाह फिल्मी बिजनेस में अपना करियर बना गए. जब चारों भाइयों का करियर सेट हो गया तो परिवार की अगली पीढ़ी भी बड़ी हो गई.