‘डॉन’ के लिए नहीं लिखा गया था गाना, फिल्म पूरी होने के बाद हुई शूटिंग, 70 लाख में बनी मूवी ने की 10 गुना कमाई

नई दिल्ली. साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘डॉन’ बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म की कहानी की बात करें या फिर गानों की सबकुछ बेमिसाल था. ‘डॉन’ के यूं तो कई गाने काफी लोकप्रिय हुए थे, लेकिन इस फिल्म का एक ऐसा खास गाना है जो आजतक दर्शकों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. अगर आप अब भी नहीं समझे तो बता दें कि हम यहां ‘खइके पान बनारसवाला’ गाने की बात करे हैं. इस गाने ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था और ये कहना भी बिल्कुल गलत नहीं होगा कि इस गाने ने बनारसी पान को दुनियाभर में पहचान दिलाई थी.
अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए इस गाने की दर्शकों के दिलों में एक खास जगह है. इस गाने के बिना तो कोई फिल्म ‘डॉन’ की कल्पना भी नहीं कर सकता है. लेकिन शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि असल में ये गाना इस फिल्म के लिए लिखा ही नहीं गया था. जी हां, आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा ये गाना एक अन्य फिल्म के लिए लिखा गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी पर फिल्माया गया फेमस गाना ‘खइके पान बनारसवाला’ असल में 1973 में आई देव आनंद की फिल्म ‘बनारसी बाबू’ के लिए लिखा गया था. लेकिन किसी कारणवश ये गाना देव आनंद की फिल्म में नहीं डाला गया. अब बात करें ‘डॉन’ की तो इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक इस गाने को फिल्म में डालने के बारे में विचार नहीं किया गया था.
महेश भट्ट ने फिल्म मिलते ही दोस्त के खिलाफ रचा षड्यंत्र, एक्टर ने गुस्से में जड़ दिया थप्पड़, फिर नहीं किया साथ काम
शूटिंग के बाद अलग से फिल्माया गया गाना
एक्शन से भरपूर फिल्म ‘डॉन’ में एक बैलेंस बनाने के लिए फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद इस गाने को अमिताभ बच्चन पर अलग से फिल्माया गया था. मेकर्स ने तो शायद कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस गाने को उन्होंने आखिरी वक्त पर फिल्म में लिया था वो आइकॉनिक बन जाएगा.
जब सेट पर मिठाई बांट रहे थे अमिताभ बच्चन, नाना पाटेकर ने कसा था जबरदस्त तंज, कहा- ‘तुम अब! मैं तो बचपन से …’
लागत से 10 गुना की कमाई
अगर ‘डॉन’ के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और प्राण स्टारर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. 70 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने लागत से 10 गुना ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया था. ‘डॉन’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 7 करोड़ का बिजनेस किया था.
.
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment Special, Zeenat aman
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 18:56 IST