ड्रग्स सप्लाई करने वाली विदेशी महिला गिरफ्तार

जयपुर. कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की सूचना पर रामनगरिया थाना पुलिस ने जयपुर में महिलाओं और हाईप्रोफाइल लोगों को मादक पदार्थ सप्लाई करने के मामले में एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि तंजानिया (अफ्रीका) निवासी रानिया अली कैरो को गिरफ्तार किया। उसके पास से 7 ग्राम कोकीन व 43100 रुपए बरामद किए हैं।
पूछताछ में सामने आया कि वह काफी समय से पंजाब के लुधियाना और अब जयपुर स्थित जगतपुरा में रह रही है। जयपुर में महिला ग्राहकों से एक ग्राम कोकीन के 10 हजार रुपए वसूलती थी। आरोपी रानिया से प्रताप नगर थाने में पूछताछ की जा रही है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि कुछ दिन पहले जगतपुरा में एक विदेशी महिला की ओर से मादक पदार्थ सप्लाई करने की जानकारी मिली थी। इस संबंध में रामनगरिया थाने में मामला दर्ज किया गया और क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस महिला की तस्दीक करने में जुटे थे।