Opening bell: open market on decline, Sensex down 439 points, Nifty also rolled | Opening bell: गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 439 अंक नीचे पहुंचा, निफ्टी भी लुढ़का

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (11 मई, मंगलवार) गिरावट देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 439 अंकों की गिरावट के साथ 49,063.41 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.9 फीसदी की गिरावट 14,812 के स्तर पर खुला। जबकि कल सेसेंक्स और निफ्टी दोनों ही मजबूती के साथ खुले थे।
आमजन की जेब पर सरकारी तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाया भार
आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और पीवर ग्रिड के अतिरिक्स सभी शेयर लाल निशान पर खुले। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में HDFC, ICICI बैंक, ITC, ONGC, NTPC, टाइटन, एक्सिस बैंक, रिलायंस, एशियन पेंट्स, SBI, बजाज फिनसर्व, HCL टेक, बजाज फाइनेंस, मारुति और इंफोसिस शामिल हैं।
IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी
आपको बता दें कि बीते सत्र (10 मई, सोमवार) में शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 295.94 अंक यानी 0.60 फीसदी ऊपर 49,502.41 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 119.20 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 14,942.35 के स्तर पर बंद हुआ था।