Entertainment
ढलान पर था सुपरस्टार का करियर, 5 साल से लगातार दे रहे थे फ्लॉप, अगर नहीं मिलता गोविंदा का साथ तो होता बड़ा नुकसान
01
नई दिल्ली. गोविंदा (Govinda) 90 के दशक में अपने यूनिक कॉमेडी स्टाइल से फैंस का दिल जीत लिया करते थे. 90 के दशक में उनकी फिल्म ‘कुली नंबर-2’, ‘हीरो नंबर -1’, ‘राजा बाबू’, ‘दुल्हे राजा’ और ‘हम’ जैसी हिट फिल्में देकर वह बॉलीवुड के डिमांडिग एक्टर बन गये थे. यह दशक उनके करियर के लिए एक गोल्डन टाइम था. डायरेक्टर-प्रोड्ययूसर उन दिनों उन्हीं की फिल्मों पर दांव लगाना लगाना चाहते थे. इसके साथ ही कई सारे ऐसे दिग्गज एक्टर थे जिन्होंने अपनी सोयी हुई किस्तम को जगाने के लिए गोविंदा की फिल्मों का सहारा लेने चाहते थे.