तब्बू-करीना-कृति की तिकड़ी से लेकर कपिल और दिलजीत दोसांझ की कॉमेडी तक, जानें ‘क्रू’ में क्या क्या है खास | kareena kapoor kriti sanon tabu film reasons to watch crew in theaters entertainment news

यूनीक कहानी
‘क्रू’ के ट्रेलर से ही आपको पता चल जाएगा कि ये एक एयरलाइन्स के केबिन क्रू में काम करने वाली तीन महिलाओं की कहानी है. कंगाल हो चुकी एयरलाइन्स में काम करने वाली इन तीनों दोस्तों को, अपने मालिकों के एक कांड का पता चलता है और ये भी कमाई के लिए उसमें हिस्सेदार बन बैठती हैं।
फिल्म कास्ट
‘क्रू’ की लीड कास्ट में तीनों एक्ट्रेसेज का अपना-अपना फैनबेस है और उनका अपना एक्टिंग स्टाइल है। तीनों के एक्टिंग टैलेंट को अपनी-अपनी जगह काफी सराहा जाता है। ट्रेलर में इन तीनों का कॉम्बो जितना यूनीक लग रहा है, उतना ही मजेदार भी।
कॉमेडी का डोज
फिल्म ‘क्रू’ के ट्रेलर में कॉमेडी भरी सिचुएशंस भरपूर नजर आ रही है और ये थिएटर्स में आपका टाइम मजेदार बना सकती है।
बॉलीवुड की Queen अब पॉलटिक्स में दिखाएंगी कमाल, JP Nadda संग फोटो पोस्ट कर जाहिर की खुशी
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
कपिल और दिलजीत के किरदार
‘क्रू’ वैसे तो फीमेल लेडी गैंग की फिल्म है। मगर ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा फिल्म की कहानी में दो मजेदार किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।
बेहतरीन गाने
‘क्रू’ के गाने जनता में खूब पॉपुलर हो रहे हैं। ‘नैना’ और ‘चोली के पीछे’ काफी सुने जा रहे हैं और ट्रेलर में नजर आ रहा था कि फिल्म में इन्हें यूज भी बहुत मजेदार तरीके से किया गया है। थिएटर्स में एक मजेदार एक्सपीरियंस के लिए ड्रामा-कॉमेडी के साथ अगर मजेदार गाने भी हों तो मामला दमदार हो जाता है।