तब्बू-करीना-कृति सैनन की Crew पक्का होगी हिट, ये बातें बनाती है इसे परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर | Crew Movie Plus Points Staring Tabu Kareena Kapoor Khan Kriti Sanon

1. हॉटनेस और कॉमेडी का कॉम्बिनेशन
बॉलीवुड की तीन हॉट एक्ट्रेस तब्बू(Tabu), करीना कपूर ( Kareena Kapoor) और कृति सैनन (Kriti Sanon) मूवी मे हैं। इस कॉमेडी मूवी में तीनों की कमाल की कॉमिक टाइमिंग भी देखने को मिल रही है। तीनों बेस्ट एक्ट्रेस तो हैं ही।
2. गोल्ड और दिवालिया होती एयरलाइन्स
फिल्म की कहानी दिवालिया होती एयरलाइन्स और सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है जो इसे और भी मजेदार बनाती है। पैसे की माया यहां भी देखने को मिलेगी।
ब्राह्मण एक्टर ने की थी मुस्लिम एक्ट्रेस से दूसरी शादी, परिवार का ऐसा था हाल, बोले- ‘ये शादी…’
3. तीन बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस एक साथ
इस फिल्म में बॉलीवुड की तीन बड़ी एक्ट्रेस एक साथ काम करने जा रही हैं। ये पहली बार है जब तब्बू, करीना कपूर और कृति सैनन किसी मूवी में साथ दिखाई देंगी। तीनों की अपनी-अपनी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। वो थिएटर्स तक पक्का जाएगी।
बॉलीवुड की खबरे हिंदी में पढ़ें-Bollywood News In Hindi
4. बोनस पॉइंट
फिल्म में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी हैं। दोनों ही सीरियस रोल में हैं, दोनों को साथ देखना भी काफी मजेदार होगा।