तमिलनाडु में ‘जलीकट्टू’ के दौरान 2 लोगों की मौत, सांड पर काबू पाने का परंपरागत खेल देखने उमड़ी भीड़
हाइलाइट्स
तमिलनाडु में ‘जलीकट्टू’ के दौरान 2 लोगों को मौत.
शिवगंगा जिले में सांड पर काबू करने का खेल हुआ जानलेवा.
हादसे में 11 साल के लड़के सहित दो लोगों की मौत.
शिवगंगा. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में शिवगंगा (Sivaganga) के निकट सिरावायल में बुधवार को सांड पर काबू करने के खेल ‘जलीकट्टू’ (Jallikattu) के आयोजन के दौरान 11 वर्षीय लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर सांडों के हमले में एक लड़का और करीब 30 साल एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि बाद में दोनों की मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानवरों को जुटाने के लिए तय जगह के पास सांडों के हमला किए जाने से लड़का और युवक घायल हो गए थे.
सांडों को काबू में करने के खेल जलीकट्टू को देखने के लिए लगभग 80,000 लोग सिरावायल में जुटे हुए थे. आयोजन के दौरान कई दर्शक घायल हो गए. जिला कलेक्टर और क्षेत्र के सांसद की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में 271 सांडों और 81 सांडों को काबू करने वालों की भागीदारी देखी गई. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर 90 स्टाफ सदस्यों वाली एक मेडिकल टीम, 70 स्टाफ सदस्यों वाली एक पशु चिकित्सा टीम और रेड क्रॉस स्वयंसेवकों के साथ-साथ एम्बुलेंस भी मौजूद थी. बुधवार को मदुरै के अलंगनल्लूर में भी ‘जलीकट्टू’ का आयोजन किया गया. अलंगनल्लूर में जल्लीकट्टू अखाड़े में जमा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 1,500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया.
जल्लीकट्टू अखाड़े का उद्घाटन
गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) 24 जनवरी को मदुरै जिले के कीलाकराई में जल्लीकट्टू अखाड़े का उद्घाटन करेंगे. तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बताया कि ‘यह बेहतरीन सुविधा होगी, जिसे 44 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. यहां लगभग 5,000 लोग जल्लीकट्टू देख सकेंगे.’
Jallikattu Supreme Court: बैलों की दौड़ ‘जल्लीकट्टू’ को मिली सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, खेलों को माना राज्यों की सांस्कृतिक विरासत
तमिलनाडु में पोंगल की धूम
तमिल महीने ‘थाई’ की शुरुआत के साथ खेती और फसलों से जुड़ा उत्सव ‘पोंगल’ पूरे तमिलनाडु में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. पोंगल उत्सव के साथ ही मदुरै सहित राज्य के कई इलाकों में सांड को काबू करने की लोकप्रिय प्रतियोगिता ‘जल्लीकट्टू’ भी शुरू हो गई.
.
Tags: Bull fight, Jallikattu, Tamil nadu, Tamil Nadu news
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 23:22 IST