Amazing offers on Echo, Dot, Fire TV, Kindle

Amazon Prime Day sale 2021: अमेज़न की सालाना Prime Day sale के लिए हर साल की तरह इस साल भी अमेज़न कई बड़े ब्रांड्स पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट दे रहा है। इसमें अमेज़न इको, इको डाॅट, फायर टीवी और किंडल डिवाइसेज़ भी शामिल हैं।
नई दिल्ली। सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक अमेज़न पर Amazon Prime Day sale 2021 की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। ग्राहकों को लुभाने के लिए हर साल की तरह इस साल भी अमेज़न कई बड़े ब्रांड्स पर आकर्षक ऑफर्स दे रहा है। अमेज़न प्राइम डे की पांचवीं एनिवर्सरी पर शुरू हो रही यह सेल 26 और 27 जुलाई यानी 2 दिन तक चलेगी। इस सेल में अलग-अलग कैटेगरी पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा, जिसका फायदा ग्राहक उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Amazon Prime Day sale 2021: इतने आकर्षक ऑफर्स कि सोच नहीं सकते
सेल में अमेज़न के खास प्रॉडक्ट्स
Amazon Prime Day sale 2021 में अमेज़न ब्रांड की डिवाइस अमेज़न एको, अमेज़न एको डाॅट, अमेज़न फायर टीवी और अमेज़न किंडल खास डिमांड में हैं और इन सभी पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स हैं। साथ ही नए लॉन्च हुए इको शो 10 और फायर टीवी क्यूब भी इस सेल में शामिल रहेंगे। अमेज़न ने बुधवार को इस बात की भी घोषणा की।
यह भी पढ़े – Amazon ने 97000 का एयरकंडीशनर मात्र 5900 रुपए में बेचा
This 26th & 27th July, #DiscoverJoy.
Dive into great deals on the latest appliances this #AmazonPrimeDay. Join Prime Now! https://t.co/E6ktQ5jxMI pic.twitter.com/crW44cFnqM— Amazon India (@amazonIN) July 20, 2021
आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट
- अमेज़न ने यह भी बताया कि कुछ इको डिवाइस पर 50% डिस्काउंट रहेगा। वहीं, इको डॉट स्मार्ट स्पीकर्स कुछ चुनिंदा टीवी मॉडल्स के साथ बंडल डील में भी उपलब्ध रहेगा।
- एक आकर्षक डील में तीसरी जनरेशन का इको डॉट स्मार्ट कलर बल्ब के साथ 2,299 रुपये में मिलेगा।
- जो ग्राहक OnePlus TV की U सीरीज के 50, 55 और 65 इंच के टीवी खरीदेंगे, उन्हें तीसरी जनरेशन का इको डॉट बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के मिलेगा।
- ग्राहकों को कुछ दूसरे स्मार्ट टीवी मॉडल्स के साथ तीसरी जनरेशन का इको डॉट अतिरिक्त 1,499 रुपये में मिलेगा।
- सेल में इको स्मार्ट स्पीकर्स और डिस्प्ले पर 50% डिस्काउंट मिलेगा।
- इसके साथ ही फायर टीवी और नए लॉन्च हुए फायर टीवी क्यूब पर भी 50% डिस्काउंट मिलेगा। फायर टीवी के स्मार्ट टीवी एडिशन आधी कीमत पर मिलेंगे।
- फायर टीवी स्टिक खरीदने पर ग्राहकों को 55% डिस्काउंट मिलेगा। बंडल डील में इसके साथ Zee5, SonyLiv और Voot Select का सब्सक्रिप्शन भी एक लिमिटेड टाइम तक मिलेगा।
- अमेज़न के किंडल डिवाइसेज़ पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी पढ़े – अमेजन ने की किड्स कार्निवाल की घोषणा
बैंक ऑफर्स
आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट देने के साथ ही Amazon ने Prime Day सेल में कई बैंक ऑफर्स की भी सुविधा दी हैं। इसमें कूपन पर 4000 रुपये तक का ऑफ और एक्सचेंज पर 5000 रुपये तक का एक्स्ट्रा ऑफ की सुविधा हैं। ईएमआई के लिए 9 महीने तक नो कॉस्ट चार्ज की सुविधा भी हैं। साथ ही अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा। ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड ईस्तेमाल करने पर 5% रिवाॅर्ड पॉइंट्स भी मिलेगे।
यह भी पढ़े – कौन हैं Andy Jessy? जिन्होंने अमेजन में Jeff Bezos की जगह ली, कड़ी मेहनत के बल पर यहां तक पहुंचे
किसको मिलेगा ऑफर्स का फायदा
Amazon Prime Day sale प्राइम मेंबर्स के लिए रहेगी। प्राइम की मेंबरशिप 999 रुपये में एक साल के लिए और 129 रुपये में एक महीने के लिए ली जा सकती हैं। 18-24 साल के ग्राहकों के लिए प्राइम मेंबरशिप पर यूथ ऑफर मिलता हैं। इसमे उन्हें 50% डिस्काउंट पर प्राइम मेंबरशिप और उसके सभी फायदे मिल सकते हैं।