तलाक के 10 महीने बाद युजवेंद्र चहल से फिर मिलने को तैयार धनश्री वर्मा? दिलचस्प है करीब आने की वजह, फैंस रोमांचित

Last Updated:January 08, 2026, 20:22 IST
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल शादी के करीब 5 साल बाद अलग हो गए थे. दोनों के रिश्ते का दर्दनाक अंत हुआ था. धनश्री वर्मा ने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में युजवेंद्र चहल के लिए अपनी चिंता जाहिर की थी. अब चर्चाएं हैं कि दोनों सितारे एक बार फिर साथ आ सकते हैं, जिसकी वजह बड़ी दिलचस्प है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से एक्ट्रेस धनश्री वर्मा के तलाक को लगभग 10 महीने हो गए हैं. चर्चाएं हैं कि दोनों सितारे एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं, जिसकी वजह नया रियलिटी शो बन सकता है.

युजवेंद्र-धनश्री ने फरवरी 2025 में तलाक लिया था. चर्चाएं हैं कि पूर्व कपल अब एक नए प्रोजेक्ट के जरिए स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों को एक बड़े बजट के रियलिटी शो ‘द 50’ के लिए अप्रोच किया गया है.

अभी तक न तो धनश्री और न ही युजवेंद्र की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई है, लेकिन चर्चा है कि दोनों की शो की टीम के साथ बातचीत चल रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो तलाक के बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक साथ नजर आएंगे.
Add as Preferred Source on Google

‘द 50’ को लेकर दर्शकों में अभी से उत्सुकता बनी हुई है क्योंकि इसका फॉर्मेट भारतीय दर्शकों के लिए एकदम नया है. यह शो फ्रांस के मशहूर शो लेस सिन्कुएंटे (Les Cinquante) का भारतीय वर्जन होगा. अमेरिका में भी इसे लॉस 50 (Los 50) नाम से बनाया गया था.

शो ‘द 50’ का थीम अनूठा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक आलीशान महल में रहने होता है. खास बात यह है कि इस महल में कोई तय नियम नहीं होंगे, जिससे दर्शकों को भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा. यह शो जियोहॉटस्टार (JioHotstar) और कलर्स टीवी पर स्ट्रीम किया जाएगा.

धनश्री और युजवेंद्र दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने फरवरी 2025 में कानूनी रूप से अलग होने का फैसला किया था. धनश्री वर्मा को कुछ वक्त पहले शो ‘राइज एंड फॉल’ में देखा गया था.

धनश्री ने शो ‘राइज एंड फॉल’ के एक एपिसोड में कहा था, ‘मैंने अपने रिश्ते पर पूरा भरोसा किया और उसमें 100% दिया. मेरी समस्या यह है कि मैं लोगों को बहुत ज्यादा मौके देती हूं. आखिर, मैंने सब खत्म करने का फैसला किया, लेकिन मैं हमेशा उनके लिए फिक्रमंद रहूंगी.’

शो ‘द 50’ में सेलिब्रिटीज, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के शामिल हो सकते हैं. ऐसे में धनश्री और युजवेंद्र का एक-साथ आना इस शो की टीआरपी को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है. फिलहाल, शो के मेकर्स ने प्रीमियर डेट और फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को सीक्रेट रखा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 08, 2026, 20:22 IST
homeentertainment
तलाक के 10 महीने बाद युजवेंद्र चहल से फिर मिलने को तैयार धनश्री वर्मा?



