कभी 1 नंबर से मिली थी असफलता, अब किसान के बेटे ने सेल्फ स्टडी के दम पर किया राजस्थान टॉप

नरेश पारीक/ चूरू: किसी ने सच ही कहा है कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे जी हां इसी बात को सच कर दिखाया है छोटे से गांव के एक साधारण से लड़के ने. जिसने हॉल ही में जारी हुए कर्मचारी चयन आयोग के 3rd ग्रेड उर्दू अध्यापक भर्ती परीक्षा परिणाम में 238.44 अंक प्राप्त कर पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दिलचस्प बात तो ये है कि अल्ताफ ने ये सफलता सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की है.
पिथिसर निवासी अल्ताफ़ के पिताजी नानू खा एक किसान है जिन्होंने खेती, बाड़ी करके अपने बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाया है अल्ताफ़ खान ने इससे पहले आरपीएससी द्वारा आयोजित स्कूल लेक्चरर के परिणाम में राजस्थान में 6th रैंक हासिल की थी और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का दो गुना रिज़ल्ट में भी नंबर आया. इससे पहले अल्ताफ के 2018 की रीट में 110 नंबर आए थे जिसमे 10 प्रतिशत से रह गए, फिर 2018 की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में मात्र 1 नंबर से रह गया और 2021 की रीट में 136 नंबर आए थे जो कि रद हो गई थी अल्ताफ ने हिम्मत नहीं हारी और आगे तैयारी जारी रखी जिसकी वजह से आज राजस्थान को टॉप कर बता दिया कि मेहनत करने वालो की हार नही होती.
अल्ताफ़ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता को दिया है जिन्होंने विपरीत स्थिति में भी अल्ताफ का हौसला कभी टूटने नहीं दिया खुद ने खेती बाड़ी की ओर आज अपने बेटे को इस मुकाम पर पहुंचाया है इस खुशी के मौके पर अल्ताफ के पिताजी नानू खान और ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर अपनी इस खुशी का इजहार किया.
.
Tags: Churu news, Hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 14:47 IST