तापसी पन्नू ने बहन शगुन पर खूब लुटाया प्यार, शेयर किया मजेदार वीडियो, फैंस बोले- ‘ये ज्यादा क्यूट…’
नई दिल्ली. तापसी पन्नू ने वर्ल्ड सिबलिंग डे के मौके पर अपनी बहन शगुन संग एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर कर अपनी बहन के प्रति अपने प्यार को एक्सप्रेस किया है. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में तापसी पन्नू अपनी बहन शगुन संग अपने घर के लिविंग रूम में बैठी नजर आ रही हैं.
वीडियो में तापसी पन्नू और शगुन आपसी बातचीत में मग्न नजर आ रहे हैं. शगुन कहती दिख रही हैं, ‘जब हम 10 घंटे के लिए फ्लाइट में होते हैं, अगर हम इंटरनेशनल ट्रिप कर रहे हैं तो हम पृथ्वी से बाहर नहीं निकल सकते, हम इसमें फंसे हुए हैं. इस तरह हम पृथ्वी पर यात्रा कर रहे हैं, और हमारे पास इससे बाहर निकलने का कोई ऑप्शन नहीं है’.
इसका जवाब देते हुए तापसी कहती हैं, ‘हम बैठे हैं’ और शगुन चिल्लाती है, ‘कब से बैठी हुई है यार’. इसपर शगुन ने कहा कि मैं यहां 32 साल से हूं और फिर तापसी से पूछा कि क्या आप उनसे भी ज्यादा समय से यहां हैं. फिर उन्होंने हंसते हुए कहा कि वह खुद को फ्री महसूस नहीं कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं मोटी होती जा रही हूं.
तापसी ने इस वीडियो को एक मजेदार कैप्शन दिया, ‘इससे पता चलता है कि अत्यधिक ज्ञान ठीक नहीं है. जरूरत से ज्यादा ज्ञान की वजह से आप सेंस खो देते हैं और फिर ऐसी बातें होती हैं’. दोनों बहनों की इस आपसी नोंक-झोंक और मजाक-मस्ती को सोशल मीडिया पर तापसी के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, ‘शगुन आप तापसी से ज्यादा क्यूट हैं’.
.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Taapsee Pannu
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 19:47 IST