Entertainment
‘तारक मेहता…’ शो की ‘बबीता जी’ हैं करोड़ों की मालकिन, नेटवर्थ जान बोल उठेंगे ‘OMG इतना पैसा’ | babita ji urf munmun dutta networth from taarak mehta ka ooltah chashmah show fees

शो के लिए कितनी फीस लेती हैं ‘बबीता जी’
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के एक एपिसोड के लिए बबीता जी 50,000-75,000 रुपये चार्ज करती हैं। इस हिसाब से वो महीने भर में लाखों रुपये कमा लेती हैं।
यह भी पढ़ें
‘लव सेक्स और धोखा 2’ से होगी उर्फी जावेद की बॉलीवुड में ग्रैंड एंट्री, बड़े पर्दे पर मचाएंगी तहलका
करोड़ों रुपये की है नेटवर्थ
खबर है कि मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी के पास आज के समय में लगभग 30 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है। वह शो के अलावा सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम वगैरह से भी बढ़िया कमाई कर लेती है।
यह भी पढ़ें
खुलेआम डबल मीनिंग जोक्स मारते हैं ये स्टार्स, किसी से नहीं शरमाते, लिस्ट देख नहीं करेंगे यकीन
‘टप्पू’ संग इंगेजमेंट को लेकर चली थी अफवाह
बीतों दिनों सोशल मीडिया पर खबर सामने आई कि बबिता जी और ‘टप्पू’ यानी राज अनादकट (Tappu urf Raj Anadkat) ने गुजरात के वडोदरा में इंगेजमेंट कर ली है। हालांकि, इस बीच मुनमुन दत्ता ने इसे पूरी तरह से फेक बताया और कहा कि ये कहानी झूठी है और वह फर्जी खबरों पर अपना समय बर्बाद नहीं करेंगी।