RPSC Mains 2023 Exam Date: आरपीएससी मेंस परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन होगी परीक्षा, पढ़ें यहां पूरी डिटेल

RPSC Mains 2023 Exam Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरपीएससी मेंस परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर दी है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा डेटशीट डिटेल में चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rpsc.rajasthan.gov.in/ के जरिए भी आरपीएससी मेंस परीक्षा 2023 की डेटशीट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के अनुसार भी डेटशीट देख सकते हैं. यह परीक्षा 20 और 21 जुलाई को दो पारियों में आयोजित की जाएगी. आरपीएससी मेंस परीक्षा 2023 सुबह 9:00 से 12:00 बजे और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगी.
परीक्षा अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर आरपीएससी ने बेहतर व्यवस्था, सुरक्षा को लेकर कई नवाचार भी किए हैं. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, उन्हें 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. साथ ही उम्मीदवारों का कलर आइडेंटी कार्ड के साथ एंट्री के बाद अंदर भी फोटो से पहचान होगा. 972 पदों के लिए मेंस परीक्षा 19348 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया है.
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 17:41 IST