‘चाहे मुंबई हो या किबुत्ज बेरी…’, इजरायल-हमास जंग के बीच यूएन में अमेरिका ने किया 26/11 हमले का जिक्र

संयुक्त राष्ट्र. इजरायल-हमास जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका ने मुंबई हमला का जिक्र किया. अमेरिका विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि सभी तरह के आतंकी कृत्य गैर-कानूनी और अनुचित हैं, चाहे ये लश्कर-ए-तैयबा या हमास का मुंबई या किबुत्ज बेरी में अंजाम दिया जाए. हमास आतंकियों का इजरायल पर सात अक्टूबर के हमले के बाद पश्चिम एशिया की स्थिति पर सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए ब्लिंकन ने ये बयान दिया है.
ब्लिंकन ने कहा, “जैसा इस परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बार-बार कहा है कि आतंकवाद के सभी कृत्य गैरकानूनी और अनुचित हैं. ये गैरकानूनी और अनुचित हैं, फिर चाहे क्यों ना ये नैरोबी या बाली… इस्तांबुल या मुंबई, न्यूयॉर्क या किबुत्ज बेरी में लोगों को निशाना बनाते हों.” उन्होंने कहा, “ये गैरकानूनी और अनुचित हैं, चाहे आतंकवादी कृत्य आईएसआईएस, बोको हराम, अल शबाब, लश्कर-ए-तैयबा या हमास द्वारा क्यों ना किए गए हों.”

वहीं, यूएन चीफ एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि सशस्त्र संघर्ष में कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है. उन्होंने इजराइली बलों द्वारा हमास शासित गाजा पट्टी पर ‘‘लगातार बमबारी’’ पर गहरी चिंता व्यक्त की. दोनों पक्षों से हिंसा के और बढ़ने से पहले पीछे हटने की अपील की. पश्चिम एशिया पर सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक में गुतारेस ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में स्थिति समय के साथ और भी गंभीर होती जा रही है. गाजा में युद्ध गंभीर रूप ले रहा है और इसके पूरे क्षेत्र में फैलने का खतरा है. इस संयुक्त राष्ट्र दिवस पर, इस महत्वपूर्ण समय में, मैं सभी से अपील करता हूं कि संघर्ष छोड़ दें, इससे पहले कि हिंसा और अधिक लोगों की जान ले ले और दूर तक फैल जाए.’’
.
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 05:00 IST