‘तेजाब-शहंशाह’ के बीच आई थीं 2 फिल्में, 80s के सुपरस्टार्स को 2 हीरोइनों ने दी थी जबरदस्त टक्कर, हारे थे धर्मेंद्र!

06

अब बात करते है साल 1988 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की, तो इस लिस्ट में टॉप -1 में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म ‘तेज़ाब’ (Tezaab) का नाम शामिल है. यह फिल्म 11 नवंबर 1988 को रिलीज हुई थी. निदेशक एन. चंद्रा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2 करोड़ के बजट में बनाई गई थी. फिल्म ने पूरी दुनिया में 10 करोड़ के आस-पास कमाई की थी. दूसरे नंबर पर 12 फरवरी को रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ (Shahenshah) थी. 3 करोड़ में बनी ये फिल्म 8 करोड़ तक की कमाई की थी. तीसरे नंबर पर आमिर खान-जूही चावला की फिल्म कयामत से कयामत तक थी. 1 से ज्यादा बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ कमाई थी. इसके बाद सनी देओल की पाप की दुनिया और गोविंदा की ‘हत्या’ फिल्म शामिल है. ये दोनों ही फिल्में 6 करोड़ के करीब कमाई की थी. बता दें कि फिल्म ‘तेज़ाब’ और ‘शहंशाह’ के बीच में ही रेखा और डिंपल की महिला बेस्ड फिल्में रिजीज हुई थीं. बता दें 1988 में ‘वक्त की आवाज’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘मर मिटेंगे’, ‘सोने पे सुहागा’,’ प्यार का मंदिर’, ‘दयावान’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’ और ‘जीते हैं शान से’ जैसी यादगार फिल्में भी रिलीज हुई थी. हालांकि धर्मेंद्र की फिल्म ‘खतरों के खिलाड़ी’ उस साल बॉक्स ऑफिस पर औधें मुंह गिरी थी.