‘तेरी राजनीतिक मौत मेरे ही हाथों लिखी है…’ BJP नेता सुखबीर सिंह ने कांग्रेस कैंडिडेट को दिया चैलेंज, कहा- हमारे बीच दो-दो हाथ हो जाए

हाइलाइट्स
भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कांग्रेस उम्मीदवार को चैलेंज दिया है.
लोकसभा चुनाव के लिए सुखबीर सिंह जौनपुरिया टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी प्रत्याशी हैं.
जयपुरः लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है और एक-दूसरे की राजनीतिक हत्या करने की खुली चुनौती भी दी जाने लगी है. दरअसल, टोंक-सवाई माधोपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवाप सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी और देवली उनियारा से मौजूदा विधायक हरीश चंद्र मीणा को मंच से खुली चुनौती दी है. दूनी में एक चुनावी सभा के दौरान पहले जौनपुरिया ने लोगों से सवाल किया कि सियार की मौत आती है तो किधर भागता है? इसके बाद सुखबीर सिंह ने कहा, ‘अब मैं क्या करुं, तेरी मौत ही मेरे हाथों से लिखी है. तेरी राजनीतिक मौत मैं ही कर सकता हूं.’
जौनपुरिया ने हरीशचंद्र मीणा को चैलेंज देते हुए कहा, ‘हमारे तेरे बीच दो-दो हाथ हो जाए. कभी कह रहा है 26 तारीख को कुश्ती होगी, मैं कह रहा हूं कुश्ती कर ले, मैं तैयार हूं.’ वहीं पिछले लोकसभा चुनाव को लेकर भी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने तंज कसा है. जौनपुरिया ने कहा, ‘दोनों भाई आ जाओ मैं तैयार हूं. जहां मर्जी आ जाओ. वहीं हरीश चंद्र मीणा द्वारा जौनपुरिया को हरियाणा का और खुद को बामनवास का बताने पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हरीश मीणा बामनवास में एक रात बिताई हो तो बताएं. अपनी विधानसभा देवली उनियारा में एक कोठड़ी है तो बताएं.’

हरियाणा के रहने वाले सुखबीर जौनपुरिया रियल एस्टेट कारोबारी हैं. उनका जन्म 18 अक्टूबर 1957 को हुआ. इनके पिता सोहन लाल जौननपुरिया प्रमुख उद्यमी रहे हैं. सुखबीर सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय में बी.कॉम तक की पढ़ाई की है. कोरोना महामारी के दौरान सुखबीर सिंह का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने फॉर्म हाउस में मिट्टी में बैठे हुए थे और शंख बजा रहे थे. उनका ये वीडियो जमकर वायरल हुआ था. सुखबीर सिंह जौनपुरिया की कुल संपत्ति को 140 करोड़ रुपये है.
.
Tags: BJP, Loksabha Election 2024, Tonk news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 07:56 IST