Sports

तेवतिया एक क्रांति है… सामने वाली टीम में अशांति है… आखिर सहवाग ने ऐसा क्यों कहा? जानिए

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) की जमकर प्रशंसा की है. आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की ओर से खेल रहे तेवतिया ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मैच में 24 गेंदों पर नाबाद 40 रन की मैच विनिंग पारी खेली. इस मुकाबले को गुजरात ने 5 विकेट से अपने नाम किया.

केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 158 रन बनाए. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हार्दिक पंडया की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस टीम ने 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया.

‘मुल्तान के सुल्तान’ यानी सहवाग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ तेवतिया एक क्रांति है, सामने वाली टीम में अशांति है. लॉर्ड तेवतिया की जय हो.’ सहवाग ने युवा बल्लेबाज आायुष बदोनी और अभिनव मनोहर की भी जमकर तारीफ की. राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर के दम पर गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से जीत छीन ली.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगी टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

हार्दिक पंड्या ने जब मोहम्मद शमी से पूछा… क्या तुम चौथा ओवर डालोगे? जानिए क्या मिला जवाब

 rahul tewatia, rahul tewatia ipl 2022 price, rahul tewatia ipl 2022, rahul tewatia ipl 2022 auction, rahil tewatia stats, virenders sehwag, indian premier league, ipl 2022, ipl 15, gt vs lsg, gujarat titans rahul tewatia, all rounder rahul tewatia, sehwag on rahul tewatia, वीरेंद्र सहवाग, ऑलराउंडर राहुल तेवतिया

आखिरी ओवरों में तेवतिया को डेविड मिलर (30) और नए खिलाड़ी अभिनव मनोहर (नाबाद 15) का अच्छा साथ मिला, जिससे गुजरात टाइटंस ने आखिरी 5 ओवरों में 70 रन बटोरकर मैच अपने नाम कर लिया. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने तेवतिया को 9 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. तेवतिया ने अपनी मैच विनिंग पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि मिलर ने 21 गेंद की पारी में 2 छक्के और एक चौका लगाया. दोनों ने 60 रन की साझेदारी कर मैच का रुख गुजरात की ओर कर दिया. मनोहर ने 7 गेंदों पर तीन शानदार चौके जड़े.

इससे पहले डेब्यूटेंट आयुष बदोनी (54) और ऑलराउंडर दीपक हुडा (55) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 87 रन की शानदार साझेदारी के दम पर लखनऊ ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. हुडा ने 41 गेंद की अपनी पारी में 2 छक्के और 6 चौके जड़े, वहीं बदोनी ने इतनी ही गेंद की अपनी पारी में 3 छक्के और 4 चौके लगाए. दोनों टीमें पहली बार आईपीएल में खेल रही हैं. गुजरात अपने दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से 2 अप्रैल को भिड़ेगी वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 31 मार्च को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने होगी.

Tags: David Miller, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Lucknow Super Giants, Rahul Tewatia, Virender sehwag

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj