थानाधिकारी की सुझबुझ से टला बड़ा हादसा ,A big accident averted due to the understanding of the SHO manakchauk

निराला समाज@जयपुर। गुलाबी नगरी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उल्लास से सराबोर थी,वहीं हैरिटेज सिटी में लगी आग लापरवाही के कारण बड़े और भयावाह हादसे में तब्दील हो सकती थी,लेकिन क्षेत्रीय थानाधिकारी सुरेन्द्र यादव तत्काल सक्रियता के चलते बड़ा हादसा टल गया। घटना स्वतंत्रता दिवस की रात १० बजे घटित हुई जिसे एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू में कर लिया गया। नुकसान कितना हुआ इसका आंकलन नहीं हो सका।
थानामाणक चौक इलाके में पोश चौकडी विश्वेश्वर जी में रामललाजी का रास्ता में दूसरे चौराहे पर इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में धुआ उठता देख तत्काल माणकचौक थानाधिकारी सुरेन्द्र यादव से मोबाइल पर सम्पर्क करके दुकान से धुआ उठने की जानकारी दी। इस पर उन्होंने तुरंत सक्रीय होते हुए एक मिनट पर ही घटनास्थल पर पीसीआर भेज दी और हाथोंहाथ दमकल और विद्युत विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्वयं थानाधिकारी भी मौके पर आ गए।
अग्रिशमन दल के सदस्यों ने दुकान के ताले तोड़ आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण दुकान मालिक से पता चला कि बडे दीपक में छोटा दीपक रखा हुआ था और उसमें दीया जल रहा था। उस जलते दीपक में से चूहे ने बाती निकाल ली और उस जलती हुई बाती ने आग पकड़ ली।
गौरतलब है कि इस इलाके में आवासीय के नाम पर व्यावसायिक काम्पलैक्स बने हुए है और कपडे का थौक व्यापार होता है ऐसे में छोटी सी यह घटना बड़े हादसे का रूप ले सकती थी,क्योंकि किसी काम्पलैक्स में फायर इक्यूमेंट नहीं है। यहीं घटना अगर दिन में घटित होती तो अगिनशमन वाहन की पहुंच भी आसानी से नहीं हो पाती।
क्षेत्रीय बाशिन्दों ने इस तरह की सक्रियता पुलिस एवं अन्य विभाग की पहली बार देखी और समय रहते इस पर काबू पाने के लिए स्थानीय निवासियों ने थानाधिकारी,दमकल विभाग और विद्युत विभाग का आभार जताया।