World
Knife attack in French school, teacher killed | फ्रांस में 20 साल के लड़के ने स्कूल में चाकू से किया हमला, टीचर की हुई मौत

Knife Attack In French School: फ्रांस के एक स्कूल में आज चाकू से हमले का मामला सामने आया है।
दुनियाभर में जुर्म के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। अक्सर की कहीं न कहीं जुर्म का कोई न कोई मामला देखने को मिलता है। फ्रांस (France) में आज जुर्म का ऐसा ही मामला देखने को मिला है। फ्रांस में आज, शुक्रवार, 13 अक्टूबर को एक स्कूल में नाइफ अटैक (चाकू से हमला) का मामला सामने आया है। यह घटना नॉर्थर्न फ्रांस के अरास (Arras) शहर के एक स्कूल में घटित हुई है।