Rajasthan
दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन 3 मई को होगी रवाना | South India Darshan Yatra train will leave on 3rd May

यह होगा शैडयूल
ट्रेन जयपुर से 3 मई को रवाना होकर होकर 5 मई को रामेश्वरम पहुंचेंगी। जंहा रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन करेंगे और रात्रि विश्राम रामेश्वरम में रहेगा। 6 मई को रामेश्वरम से मदुरै के लिए रवाना होगी और मीनाक्षी मंदिर के दर्शन कर रात को कन्याकुमारी के लिए रवाना होंगे। 7 मई को सुबह कन्याकुमारी का भ्रमण करवाया जाएगा। 8 मई को ट्रेन त्रिवेंद्रम पहुंचेगी जंहा स्वामी पद्मनाभम मंदिर के दर्शन तथा कोवलम बीच भ्रमण करवाया जाएगा।
रात को ट्रैन मल्लिकार्जुन के लिए रवाना होगी। 10 मई को ट्रेन मल्लिकार्जुन पहुंचेगी जहां यात्रियों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। 11 मई को तिरुपति बालाजी पहुंचेगी। जहां यात्रियों को तिरुपति बालाजी के दर्शन कराए जाएंगे। 12 मई को ट्रेन जयपुर के लिए रवाना होगी जो 14 मई को यहां पहुंचेगी।