Entertainment
दर्शकों के मौज ही मौज, 250-300 नहीं सिर्फ 99 रुपये में देखें ये शानदार फिल्में
National Cinema Day 2023: फिल्में देखना किसे पसंद नहीं होता. किसी को रोमांस-ड्रामा देखना पसंद होता है तो किसी को एक्शन-थ्रिलर, तो किसी को कुछ और लेकिन फिल्में देखना सभी को पसंद होता है. तो अगर आप भी फिल्मों के दीवाने हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. इस शुक्रवार को यानी 13 अक्टूबर को आप कई जबरदस्त फिल्मों का लुत्फ सिर्फ 99 रुपये में उठा सकते हैं. कैसे, चलिए आपको बताते हैं.