India Pakistan War Shehbaz Sharif: पहलगाम हमला भारत के सख्त एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान शहबाज शरीफ की धमकियां बेकार

Last Updated:April 26, 2025, 12:30 IST
Pakistan India War Shehbaz Sharif: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए, सिंधु जल संधि निलंबित की, अटारी सीमा बंद की और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए.
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ भारत को गीदड़भभका दे रहे हैं.
हाइलाइट्स
भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर सख्त कदम उठाएसिंधु जल संधि निलंबित, अटारी सीमा बंद, पाक नागरिकों के वीजा रद्दशहबाज शरीफ ने भारत को दी जंग की धमकी
इस्लामाबाद: पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले हिंदू नरसंहार हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. 26 मासूमों की जान लेने वाले इस कायराना हमले के जवाब में भारत ने न सिर्फ सिंधु जल संधि को निलंबित किया, बल्कि अटारी सीमा बंद कर दी और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें 48 घंटे में देश छोड़ने का फरमान सुना दिया. इन सख्त कदमों से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नींद उड़ गई है. बौखलाहट में उन्होंने भारत को गीदड़ भभकी दी है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान जंग के लिए तैयार है.
शहबाज शरीफ ने पहलगाम हमले पर बेशर्मी से कहा कि भारत बिना सबूत के ‘झूठे आरोप’ लगा रहा है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार है और वो ‘निष्पक्ष जांच’ के लिए तैयार है. लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकियों की पनाहगाह है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही साफ कहा था, ‘हर आतंकी और उनके आकाओं को ढूंढकर, दुनिया के किसी भी कोने में सजा दी जाएगी, वो भी ऐसी सजा जो उनकी कल्पना से परे होगी.’ शहबाज की ये हेकड़ी भारत के इस इरादे के सामने फीकी पड़ रही है.
पानी के लिए लड़ेंगेशहबाज ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर तिलमिलाते हुए कहा, ‘पानी हमारी जिंदगी है, 24 करोड़ लोग इसके लिए लड़ेंगे.’ उन्होंने इसे ‘युद्ध की कार्रवाई’ तक बता डाला. इससे पहले उनके डिप्टी पीएम इशाक डार ने तो आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी कहकर अपनी असलियत जाहिर कर दी. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी परमाणु हथियारों की धमकी देते हुए कहा कि दुनिया को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि दो न्यूक्लियर ताकतों के बीच तनाव है.
भारत को धमकी दे रहे शहबाजपहलगाम हिंदू नरसंहार में 26 लोगों की जान गई. पुलवामा से लेकर उरी तक, हर बड़े आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ रहा है. फिर भी शहबाज बेशर्मी से ‘निष्पक्ष जांच’ की बात करते हैं. शहबाज शरीफ ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान भारत के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 26, 2025, 11:48 IST
homeworld
‘जंग के लिए तैयार…’ भारत के सख्त एक्शन से बिलबिला उठा पाकिस्तान