दलित समाज के दूल्हों पर पत्थर बरसाने वालों पर पुलिस का सख्त एक्शन, कई दबोचे

जयपुर
उदयपुर के थाना मावली क्षेत्र के सालेरा खुर्द गांव में दलित समाज के युवक की बिन्दौली को सुरक्षित निकलवा कर बिन्दौली में व्यवधान पैदा करने वाले 06 अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मावली थानाधिकारी चन्द्रशेखर किलानियां को सूचना मिली कि सालेरा खुर्द गांव में कुछ असामाजिक तत्व मेघवाल समाज की बिन्दोली को रोकने का प्रयास कर रहे है।
सूचना पर थानाधिकारी तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे। मौके की स्थिति के बारे में उच्च अधिकारियों को बताने पर एसपी मनोज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल स्वरूप मेवाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण मुकेश सांखला, सीओ मावली हनुवन्त सिंह भाटी व सीओ वल्लभ नगर बुद्धराम टांक एवं थानाधिकारी फतहनगर, घासा, डबोक मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे ओर बिन्दौली को सुरक्षित निकलवाया। उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि दूल्हे के पिता रतन लाल ने मौके पर रिपोर्ट दी कि इसके बेटे नरेन्द्र कुमार की शादी है, आज बेटे को घोडी पर बिठा कर हम उसकी बिन्दौली निकाल कर साथ साथ चल रहे थे।
जैसे ही चारभुजा जी के मंदिर के पीछे पहुंचे तो 9-10 लोगो ने बिंदौली को रूकवाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंच बिंदौली को सुरक्षित निकलवाया। रिपोर्ट पर नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण आईपीसी व एससी एसटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान सीओ मावली हनुवन्त सिंह भाटी द्वारा शुरू किया गया।
एसपी मनोज कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला के सुपरविजन में अलग अलग टीमों का गठन कर मुल्जिमानों के संभावित ठिकानों पर दबिसे दी गई एवं सालेरा खुर्द थाना मावली जिला उदयपुर निवासी मुल्जिम दिनेश , भैरुलाल , सुरेश , नरेश , विनोद एवं प्रेम जाट को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।