दाऊद इब्राहिम की बड़ी बेटी, खूबसूरती में देती हैं बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर, नामी क्रिकेटर की बहू हैं माहरुख
मुंबईः 1993 के बम धमाकों का मास्टरमाइंड कहा जाने वाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पिछले दिनों खूब सुर्खियों में रहा. खबर थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन को पाकिस्तान में जहर दिया गया है, जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई है. हालांकि, पुलिस ने इन खबरों को नकार दिया, लेकिन जांच एजिसियों की कार्रवाई अभी भी जारी है. एक तरफ जहां दाऊद की तलाश जारी है तो वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि डॉन पाकिस्तान में छिपा है. यही नहीं, दावा तो ये भी किया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी आईएसआई दाऊद की मदद कर रही है. एक दौर था जब दाऊद का बॉलीवुड पर राज होता था. कहा जाता है कि कैसेट किंग गुलशन कुमार की हत्या के पीछे भी दाऊद का ही हाथ था. वहीं कई एक्ट्रेसेस से भी दाऊद के रिश्ते के चर्चे रहे.
हाल ही में जब खबर आई की दाऊद को कराची में जहर दे दिया गया है तो एक बार फिर ये नाम चर्चा में आ गया. हालांकि, अब तक इन खबरों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन दाऊद का नाम सुर्खियों में आते ही अंडरवर्ल्ड डॉन की बड़ी बेटी माहरुख जरूर सुर्खियों में आ गई है. सोशल मीडिया पर माहरुख की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर लोगों का कहना है कि दाऊद की बेटी किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं.
बता दें, दाऊद इब्राहिम की पत्नी का नाम महजबीं उर्फ जुबीना जरीना है और दोनों के चार बच्चे हैं. दाऊद के बड़े बेटे का नाम मोइन इब्राहिम और बेटियों का नाम माहरुख इब्राहिम, मारिया इब्राहिम और महरीन इब्राहिम है. दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख की खूबसूरती में तो बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर देती ही हैं, साथ ही उनका क्रिकेट घराने से भी ताल्लुक है. माहरुख की शादी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुई है.
माहरुख की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुई है.
माहरुख और जुनैद का निकाह 2006 में हुआ था और वलीमा दुबई के ग्रैंड हयात होटल में रखा गया था. सोशल मीडिया पर माहरुख और जुनैद के शादी की तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें माहरुख सोने से लदी दिखी थीं. माहरुख और जुनैद एक लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. दरअसल, दाऊद ने अपनी हजारों करोड़ों की संपत्ति का एक हिस्सा अपनी बेटी और दामाद के नाम भी किया है. मालूम हो कि दाऊद के पास ओएसिस पावर एलसीसी, अल नूर डायमंड्स जैसे फर्म हैं. इसके अलावा डॉलफिन कंस्ट्रक्शन्स, किंग वीडियो, ईस्ट-वेस्ट एयरलाइन्स और मोइन गारमेंट्स नाम की कंपनियां भी अंडरवर्ल्ड डॉन चलाता है, जिनमें से ज्यादातर कंपनियां बेटी और दामाद को दे रखी हैं.
.
Tags: Bollywood, Bollywood news, Dawood ibrahim, Entertainment
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 11:19 IST