Entertainment

दाऊद इब्राहिम की बड़ी बेटी, खूबसूरती में देती हैं बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर, नामी क्रिकेटर की बहू हैं माहरुख

मुंबईः 1993 के बम धमाकों का मास्टरमाइंड कहा जाने वाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पिछले दिनों खूब सुर्खियों में रहा. खबर थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन को पाकिस्तान में जहर दिया गया है, जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई है. हालांकि, पुलिस ने इन खबरों को नकार दिया, लेकिन जांच एजिसियों की कार्रवाई अभी भी जारी है. एक तरफ जहां दाऊद की तलाश जारी है तो वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि डॉन पाकिस्तान में छिपा है. यही नहीं, दावा तो ये भी किया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी आईएसआई दाऊद की मदद कर रही है. एक दौर था जब दाऊद का बॉलीवुड पर राज होता था. कहा जाता है कि कैसेट किंग गुलशन कुमार की हत्या के पीछे भी दाऊद का ही हाथ था. वहीं कई एक्ट्रेसेस से भी दाऊद के रिश्ते के चर्चे रहे.

हाल ही में जब खबर आई की दाऊद को कराची में जहर दे दिया गया है तो एक बार फिर ये नाम चर्चा में आ गया. हालांकि, अब तक इन खबरों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन दाऊद का नाम सुर्खियों में आते ही अंडरवर्ल्ड डॉन की बड़ी बेटी माहरुख जरूर सुर्खियों में आ गई है. सोशल मीडिया पर माहरुख की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर लोगों का कहना है कि दाऊद की बेटी किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं.

बता दें, दाऊद इब्राहिम की पत्नी का नाम महजबीं उर्फ जुबीना जरीना है और दोनों के चार बच्चे हैं. दाऊद के बड़े बेटे का नाम मोइन इब्राहिम और बेटियों का नाम माहरुख इब्राहिम, मारिया इब्राहिम और महरीन इब्राहिम है. दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख की खूबसूरती में तो बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर देती ही हैं, साथ ही उनका क्रिकेट घराने से भी ताल्लुक है. माहरुख की शादी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुई है.

dawood ibrahim, dawood ibrahim health, dawood ibrahim poisoned, dawood brahim daughter, dawood ibrahim daughter mahrukh ibrahim, mahrukh ibrahim, dawood ibrahim news, mahrukh ibrahim photo, mahrukh ibrahim husband, dawood ibrahim daughter photo, dawood ibrahim poisoned in karachi, dawood ibrahim trending, dawood ibrahim bollywood connection, mahrukh ibrahim Mandakini, dawood ibrahim affair, dawood ibrahim affair with actresses, dawood ibrahim wife, dawood ibrahim daughters, don, mahrukh ibrahim son moin ibrahim, famous dons, dawood ibrahim mandakini news, 1993 bomb blast, mahrukh ibrahim age, mahrukh ibrahim instagram, mahrukh ibrahim and junaid ibrahim, mahrukh ibrahim net worth, mahrukh ibrahim marriage, mahrukh ibrahim husband

माहरुख की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुई है.

माहरुख और जुनैद का निकाह 2006 में हुआ था और वलीमा दुबई के ग्रैंड हयात होटल में रखा गया था. सोशल मीडिया पर माहरुख और जुनैद के शादी की तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें माहरुख सोने से लदी दिखी थीं. माहरुख और जुनैद एक लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. दरअसल, दाऊद ने अपनी हजारों करोड़ों की संपत्ति का एक हिस्सा अपनी बेटी और दामाद के नाम भी किया है. मालूम हो कि दाऊद के पास ओएसिस पावर एलसीसी, अल नूर डायमंड्स जैसे फर्म हैं. इसके अलावा डॉलफिन कंस्ट्रक्शन्स, किंग वीडियो, ईस्ट-वेस्ट एयरलाइन्स और मोइन गारमेंट्स नाम की कंपनियां भी अंडरवर्ल्ड डॉन चलाता है, जिनमें से ज्यादातर कंपनियां बेटी और दामाद को दे रखी हैं.

Tags: Bollywood, Bollywood news, Dawood ibrahim, Entertainment

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj