‘दाऊद से जुड़ा मामला जहां, मैं वहां …’, माफिया डॉन की प्रॉपर्टी खरीदने वाले वकील ने बताई इसकी वजह
हाइलाइट्स
डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियां वकील अजय श्रीवास्तव ने खरीदीं.
उनका कहना है कि वह एक ‘आतंकवादी’ के खिलाफ खड़ा होना चाहते थे.
दाऊद से लड़ने के लिए उन्होंने यह अनोखा तरीका निकाला.
मुंबई. मुंबई में माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की संपत्तियां खरीदने वाले वकील अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava) का कहना है कि वह एक ‘आतंकवादी’ के खिलाफ खड़ा होना चाहते थे. इसलिए उससे लड़ने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला. इसलिए दिल्ली के एक वकील अजय श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मैं दाऊद को हराना चाहता हूं. इसलिए, जहां भी उसका मामला होगा, मैं वहीं रहूंगा.’ हाल ही में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की चार संपत्तियों की नीलामी के बाद दिल्ली का एक वकील सुर्खियों में हैं. अजय श्रीवास्तव ने दाऊद की एक बहुत छोटी जमीन का टुकड़ा 2 करोड़ रुपये में खरीद है. जबकि उसकी आरक्षित कीमत केवल 15,000 रुपया थी.
‘एनडीटीवी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इतनी ऊंची बोली का कारण बताते हुए श्रीवास्तव ने बताया कि ‘मैंने आसपास की सारी जमीन खरीद ली है. केवल जमीन का यह छोटा सा टुकड़ा बचा था, इसलिए मुझे इसके लिए इस तरह से बोली लगानी पड़ी, जैसी कोई नहीं लगाएगा.’ हालांकि यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम से जुड़ी कोई संपत्ति खरीदी है. वह कई साल से ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने 2001 में पहली बार कराची में छिपे हुए अंडरवर्ल्ड डॉन की दो संपत्तियों की नीलामी के बारे में पढ़ा. अजय श्रीवास्तव ने कहा कि ‘2001 में मैंने अखबार में पढ़ा कि दाऊद की जमीनें नीलाम की जा रही थीं. लेकिन लोग बोली लगाने के लिए आगे नहीं आ रहे थे, मैं समझ गया कि लोग डरे हुए थे.’
इस वकील ने मुंबई के नागपाड़ा में दाऊद की दो दुकानें खरीदी थीं. तब वह एकमात्र बोली लगाने वाले थे. वह अभी भी दुकानों पर कब्जे के लिए लड़ रहे हैं. जबकि मुंबई की एक अदालत ने 2011 में उसके पक्ष में फैसला सुनाया था. इस आदेश को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में चुनौती दी गई थी और यह मामला दाऊद की बहन हसीना पारकर (Haseena Parkar) के बच्चों द्वारा लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगा कि मुझे एक आतंकवादी के खिलाफ आगे आना चाहिए और इसके तुरंत बाद, और लोग आगे आने लगे.’ उन्होंने कहा कि संपत्ति खरीदने के बाद उन्हें धमकियां मिलीं. वकील ने कहा कि ‘इसके बाद मुझे 11 साल के लिए Z+ सुरक्षा (Z+ security) मिली.’
3 एक्ट्रेस पर फिदा था दाऊद इब्राहिम, 1 का करियर हुआ तबाह, दूसरी का नहीं कोई अता-पता, तीसरी का बम ब्लास्ट में आया नाम
दाऊद को हराने का उनका जुनून ऐसा था कि अंडरवर्ल्ड डॉन के वकील का एक फोन भी उन्हें डिगा नहीं सका. उन्होंने कहा कि तीन-चार साल पहले दाऊद के परिवार ने अपने वकील के जरिये मुझसे संपर्क किया और कहा कि आपको यह संपत्ति मुझे बेच देनी चाहिए और मुझे बताना चाहिए कि आपको कितना पैसा चाहिए. मैंने इनकार कर दिया क्योंकि मेरा उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है. अजय श्रीवास्तव ने 2020 में दाऊद का पैतृक घर भी खरीदा था.
.
Tags: Bombay high court, Dawood ibrahim, High security, Mafia
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 24:13 IST